Explore

Search

October 10, 2025 1:58 am

[the_ad id="14531"]
लेटेस्ट न्यूज़

सरगुजा प्रदेश का पहला जिला जो राष्ट्रीय पर्व पर देहदान करने वाले परिवारों को किया सम्मानित

अंबिकापुर. भारत की आज़ादी के 78वें वर्षगांठ पर सरगुजा जिला ने पूरे प्रदेश के लिए एक नई और प्रेरणादायी मिसाल पेश की है। इस राष्ट्रीय पर्व पर देहदान करने वाले परिवारों को सम्मानित करने वाला सरगुजा प्रदेश का पहला जिला बन गया है।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा सरगुजा के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव द्वारा जिला कलेक्टर को अवगत कराकर इस प्रेरणादायी पहल का सुझाव दिया गया। जिला प्रशासन ने इसे स्वीकारते हुए उन परिवारों को विशेष सम्मान प्रदान किया जिन्होंने समाज सेवा की राह में अपना अमूल्य योगदान दिया है।

इस अवसर पर स्वर्गीय विजय कुमार पटेल, स्वर्गीय डॉ. भागीरथी गौराहा एवं स्वर्गीय अंजनी भगत के परिवारों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके महान निर्णय और समाज में देहदान व अंगदान की जागरूकता को बढ़ावा देने के प्रति कृतज्ञता व श्रद्धांजलि स्वरूप अर्पित किया गया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा सरगुजा, निरंतर रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान और देहदान जैसे जीवनदायिनी अभियानों के माध्यम से “एक जीवन से अनेक जीवन बचाने” का कार्य कर रही है।

सभी नागरिकों से विशेष अपील:

आइए, हम सब मिलकर इस महान परंपरा को आगे बढ़ाएँ। रक्तदान, अंगदान और देहदान जैसे संकल्प केवल जीवन बचाते ही नहीं, बल्कि समाज में मानवीय संवेदनाओं को भी सशक्त बनाते हैं। आपका छोटा-सा योगदान किसी अन्य के लिए नई जिंदगी की सबसे बड़ी सौगात बन सकता है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर