Explore

Search

October 10, 2025 1:55 am

[the_ad id="14531"]
लेटेस्ट न्यूज़

डेम में नहाने गए 2 नाबालिको की डूबने हुई मौत

सरगुजा. स्टाफ डेम में नहाने गए 2 नाबालिको की डूबने हुई मौत।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा में स्टाफ डेम में नहाने गए नाबालिक लड़का लड़की की डूबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल दास पिता मनोज दास उम्र 13 वर्ष ग्राम गणेशपुर केनापारा निवासी जो अपने बुआ के घर ग्राम कठिंदा जन्मदिन मनाने गया हुआ था। इसके बाद राहुल दास पिता मनोज दास उम्र 13 वर्ष संजना दास पिता रघु दास उम्र 12 वर्ष स्थानीय बच्चे के साथ नहाने राजा मुड़ा स्टाफ डैम16 अगस्त की दोपहर 3.30 बजे नहाने गए हुए थे। नहाने के दौरान संजना दास और राहुल दास डूबने लगे अन्य बच्चों के द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा था। घटना की जानकारी परिवार जनों को दी गई। बच्चों के परिजन और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश सिंह सहित स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और दोनों नाबालिक लड़का लड़की को पानी से बाहर निकाल उपचार के लिए डायल 112 के माध्यम से लखनपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया है घटना के बाद से परिवारजनों सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है वही शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम रविवार को पुलिस के द्वारा कराया जाएगा।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर