Explore

Search

October 10, 2025 1:57 am

[the_ad id="14531"]
लेटेस्ट न्यूज़

कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड चरणबद्ध आन्दोलन के प्रथम चरण कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने की शुरुआत

सरगुजा. कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड चरणबद्ध आन्दोलन के प्रथम चरण में गृरुवार रात 8 बजे जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा राजीव भवन से महामाया चौक तक आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ कांग्रेस की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग के नेतृत्व में विशाल कैण्डिल और मशाल रैली निकाली गई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में यह उजागर किया था कि चुनाव आयोग किस प्रकार वोटर लिस्ट में धांधली कर भाजपा को चुनाव जिताने में मदद कर रहा है। इसके बाद कांग्रेस ने देशभर में वोट चोर गद्दी छोड चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा की थी। इसके प्रथम चरण में 14 अगस्त गुरुवार को देशव्यापी कैडिल मार्च को रात 8 बजे निकाला गया। इसके परिपालन में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने भी मार्च किया। 14 अगस्त को संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक के लिये अम्बिकापुर पधारी जरीता लैतफलांग ने इस मार्च का नेतृत्व किया, जिसमें आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, पीसीसी महामंत्री द्धितेन्द्र मिश्रा एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी सहभागिता दी। राजीव भवन से प्रारंभ होकर यह रैली महामाया चौक पहॅुंच समाप्त हो गई। इस दौरान रैली में शामिल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार वोट चोर गद्दी छोड के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली की समाप्ती पर प्रेस से बातचीत में जरीता लैतफलांग के द्वारा कहा गया कि वोट चोर गद्दी छोड चरणबद्ध आन्दोलन इस देश के आम मतदाता के अधिकार की लडाई है। जिस प्रकार से आम मतदाता के वोट को चोरी कर इस देश में भाजपा सरकारें बना रही है, उससे देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक ढांचे पर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में चुनाव आयोग के दामन पर गहरे दाग हैं। बिहार में हो रही एस0आई0आर0 पर चुनाव आयोग का माखौल उडाते हुए उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट की कथित शुद्धता के नाम पर भाजपा के सहयोग के लिये चलाये जा रहे इस अभियान में एक ओर तो डोनाल्ड ट्रंप के नाम वाली मतदाता सूचि बनायी जा रही है वहीं जिवित लोगों को मृत बता नाम काटा जा रहा है। इससे वोटर लिस्ट की कथित शुद्धीकरण वाला यह अभियान ढोंग साबित होता है। इस दौरान आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि मतदाता सूचि को लेकर जो तथ्य राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है उससे यह पता चलता है कि चुनाव आयोग पारदर्शिता से काम नहीं कर रही है। मतदाता सूचि के निर्माण में अनियमितता हो रही है। कांग्रेस इस देश में निष्पक्ष चुनाव के कर्तव्य के लिये गठित चुनाव आयोग के अधिकारियों से पक्षपात रहित हो निष्पक्ष चुनाव कराने की गुजारिश कर रही है, जिसपर चुनाव आयोग और भाजपा आपसी जुगलबंदी कर कांग्रेस पर आक्रमण कर रहे हैं। पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग सांठगांठ से वोट चोरी कर अपनी सरकार बना रही है। मौजूदा केन्द्र सरकार भी वोट चोरी का परिणाम है। इस कारण आम मतदाता के मतदान के कानूनी अधिकार का उल्लंघन हो रहा है। चुनाव आयोग के अधिकारियों की मदद से भाजपा आम मतदाताओं के मतदान के अधिकार पर डाका डालते हुए फर्जी वोटरलिस्ट के माध्यम से देश में सरकार बना रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि जिस दिन मोदी सरकार ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ती के पैनल से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को हटाया उसी दिन यह स्पष्ट हो गया था कि भाजपा अपने पसंदीदा अधिकारियों को चुनाव आयोग में बैठाकर मनमाने तरीके से चुनाव जीतने में लगी है। उन्होंने कहा कि हम लगातार सरगुजा जिले की मतदाता सूचियों पर काम कर रहे हैं। इसमें भी भारी गडबडी है। जल्द ही इसे सामने लाया जायेगा। इस दौरान सैकडो की संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगणए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगणए मंडल अध्यक्षए महिला कांग्रेस. सेवादल.युवा कांग्रेस. कामगार कांग्रेस. प्रोफेशनल कांग्रेस. किसान कांग्रेस.अल्पसंख्यक कांग्रेस.पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ.अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ. व्यापार प्रकोष्ठ. इंटक. मीडिया विभाग आदि के प्रभारी एव सदस्य मोर्चा में शामिल हुए।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर