Explore

Search

November 23, 2025 8:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महादेव सट्टा एप में संलिप्त आरक्षक प्रवीण सिंह को लेकर फिर राजनीति गरमाई..गृह मंत्री का बड़ा बयान आया सामने

सरगुजा. अंबिकापुर में महादेव सट्टा एप मामले में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. सोशल मीडिया पर महादेव सट्टा एप के बहुचर्चित वीडियो वायरल होने और आरक्षक प्रवीण सिंह का नाम सामने आने के बावजूद करीब 10 दिन बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

अंबिकापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा — विष्णु का सुशासन है और गलत करने वालों के खिलाफ विष्णु का चक्र चलता रहेगा

दूसरी तरफ, कार्रवाई में देरी को लेकर भाजपा के लोग ही शिकायत करने में लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी के अंबिकापुर नगर अध्यक्ष निशांत सिंह उर्फ शोलू सिंह ने सरगुजा रेंज के IG को शिकायत दी है. शिकायत में आरक्षक प्रवीण सिंह पर महादेव सट्टा एप से जुड़े होने, पुलिस का रौब दिखाकर वसूली करने और प्रतिष्ठित लोगों को फंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं.

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरक्षक ने सट्टा के पैसों से बंद पड़े सरगवा स्थित स्व. लाल बाबू सिंह का पेट्रोल पंप संचालित किया और उसी के बहाने अवैध कमाई को वैध दिखा रहा था. पेट्रोल पंप में क्यूआर कोड भी उसके नाम पर होने की बात सामने आई है.

वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी X पर सवाल उठाते हुए लिखा — महादेव सट्टा जारी है? क्यों जारी है? किसका संरक्षण है — विष्णु साय का या अमित शाह का?
भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद माना जा रहा था कि कार्रवाई होगी, लेकिन आरक्षक की कथित ऊंची पहुंच के चलते अब तक पुलिस हाथ नहीं डाल पाई है.

इस बीच, आरोप है कि कार्रवाई से बचने के लिए प्रवीण सिंह ने जहर खुराकी का नाटक किया और अब रायपुर के अस्पताल में भर्ती है और धीरे-धीरे सबूत मिटाने में जुटा है
गृह मंत्री के बयान के बाद अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या सचमुच आरक्षक प्रवीण सिंह पर विष्णु का चक्र चलेगा और कब तक कार्रवाई होगी.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर