Explore

Search

November 23, 2025 8:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रघुनाथपुर पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षकों ने CF के जवान से किया मारपीट,तीनों पुलिस कर्मी लाइन अटैच 

अंबिकापुर. कोंडागांव में पदस्थ CF (कैंप फॉरेरेस्ट) के आरक्षक के साथ रघुनाथपुर पुलिस चौकी के तीन आरक्षकों ने मारपीट कर डाला,वही पीड़ित CF के जवान शिकायत करने उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा.

घटना के विरोध में CF जवान ग्रामीणों के साथ SP कार्यालय पहुंचा और जमकर नारेबाजी करते हुए दोषी आरक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग किया, मिली जानकारी के अनुसार CF जवान अपने बच्चे और एक मित्र के साथ छठी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था. वापसी के दौरान बटवाही हाथी विचरण क्षेत्र में हाथियों की सक्रियता के चलते वह सड़क किनारे रुक गया, इसी दौरान रघुनाथपुर चौकी में पदस्थ तीन आरक्षकों ने CF जवान को गाली-गलौज करते हुए तत्काल घर लौटने की बात कही, CF जवान ने इसका विरोध किया, जिस पर आरक्षकों ने उसके साथ-साथ उसके साथी और छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी जैसे ही बटवाही गांव के लोगों को मिली, वे बड़ी संख्या में SP कार्यालय पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है, प्रदर्शन के दौरान CF जवान ने एडिशनल SP को ज्ञापन सौंपा,

रघुनाथपुर पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक लाइन अटैच….पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरक्षकों को फिलहाल लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

——————————–
Santosh Kashyap
INH News | Ambikapur
Mobile No- 9826136501

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर