अंबिकापुर. बिजली बिल हाफ योजना को वापस लेने के प्रदेश सरकार के निर्णय के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने आज घड़ी चौक पर विष्णुदेव सरकार का पुतला दहन किया। 3 अगस्त को सरकार ने एक आदेश जारी कर बिजली बिल हाफ योजना को वापस ले लिया। इस योजना को वापस लेने से पहले प्रदेश सरकार ने 4 बार मे कुल 80 पैसे प्रति यूनिट बिजली बिल में वृद्धि कर ही चुकी थी। इसके कारण बिजली उपभोक्ताओं पर प्रतिमाह 800 रुपए बिजली बिल बढ़ चुका है। बिजली बिल हाफ योजना से उपभोक्ताओं को करीब 1000 रुपए की बचत होती थी। इस योजना को वापस लेने से यह बचत भी समाप्त हो गई। गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव के द्वारा बनाये गए घोषणा पत्र के आधार पर कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना को लोक कल्याण के दृष्टिकोण से लागू किया था। इसके तहत 400 यूनिट तक कि बिजली खपत पर बिजली बिल हाफ योजना लागू थी। इस योजना को समाप्त करने के बाद प्रदेश की भाजपा यह अजीब तर्क दे रही है कि बिजली बिल में वृद्धि और बिजली बिल हाफ योजना को वापस लेना जनहित के कदम है। लेकिन यथार्थ बात यह है कि ऐसा करके भाजपा सरकार बिना कोई रोड मैप बनाये लोगों को प्रधानमंत्री सौर घर योजना थोपने का प्रयास कर रही है। सरकार के इन्ही जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, सीमा सोनी, दुर्गेश गुप्ता, संध्या रवानी, लोकेश कुमार, विकल झा, गुरुप्रीत सिद्धू, आशीष जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, प्रीति सिंह, शुभम जायसवाल, चंद्रप्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, निकी खान, संजय सिंह, जीवन यादव, पप्पन सिन्हा,सतीश बारी, अविनाश कुमार, अंकित जायसवाल, जे कुजूर, नुजहत फातमा , संगीत मिंज, उर्मिला कुशवाहा, मोमिना खातून, रजनी महंत, अनिता सिन्हा, शकीला सिद्धकी, अनुराधा दास, अनुराधा सिंह, आतिफ राजा, सुरेंद्र गुप्ता, संजर नवाज, बाबू सोनी, प्रिंस विश्वकर्मा, सतीश यादव, आकाश यादव, अभिनव काशी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
पुलिस कस्टडी में उमेश सिंह की मौत का मामला, चौथे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं
November 12, 2025
8:52 am
खेत के मेड में मिला वृद्ध ग्रामीण का शव जांच में जुटी पुलिस
November 6, 2025
6:03 pm
ब्रेकिंग : काम करने आए युवक की हत्या,मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला
November 4, 2025
10:24 am
सब्जी बेचने वाली महिला पर बदमाशों का कहर,बढ़ते अपराध से शहर में भय का माहौल
October 30, 2025
11:19 am





