Explore

Search

November 23, 2025 8:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ईसाई समुदाय द्वारा मौन रैली निकाली गई,झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर हमेशा बदनाम किया जा रहा

अंबिकापुर. बीते दिनों छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोपों को लेकर दो ननों सहित तीन अन्य लोगों के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में सोमवार को अंबिकापुर में ईसाई समुदाय द्वारा मौन रैली निकाली गई. नवापारा से प्रारंभ हुई यह रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंची, जहां राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

हजारों की संख्या में शामिल ईसाई समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि उनके विरुद्ध लगातार झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि दुर्ग में जिन ननों और अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, उन्होंने ऐसा कोई अपराध नहीं किया था, फिर भी उन्हें अपमानित किया गया.

समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि देश के विकास में ईसाई समुदाय की भूमिका भी अन्य समुदायों के समान ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब मिशन अस्पतालों से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और मिशन स्कूलों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपेक्षा की जाती है, तो फिर ईसाई समुदाय को क्यों संदेह की दृष्टि से देखा जाता है..?

रैली में शामिल लोगों ने दोहरे मापदंडों पर चिंता जताते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले समुदाय के साथ भेदभाव करना उचित नहीं है. इसी मानसिकता के विरोध में शांतिपूर्ण मौन रैली का आयोजन किया गया.

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रपति और राज्यपाल से अपील की,कि ईसाई समुदाय के खिलाफ हो रहे भेदभाव और झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में समरसता और न्याय की भावना बनी रहे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर