Explore

Search

November 23, 2025 10:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सफाई कर्मचारियों के समर्थन में,कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन 

अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में सफाई व्यवस्था को ठेका पर देने के विरोध में हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों के समर्थन में आज जिला कांग्रेस कमेटी की स्वास्थ्य समिति पूर्व महापौर डॉ अजय तिर्की के नेतृत्व में अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था का ठेकाकरण कर दिया है. इसके कारण अस्पताल 15-20 वर्षों से कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है. जीवन दीप समिति के फंड से कलेक्टर दर पर ये सफाई कर्मचारी लंबे समय से कार्य कर रहे थे. मेडिकल कॉलेज द्वारा ठेका व्यवस्था अपनाने और नये कर्मचारियों के लिए अधिकतम 40 वर्ष की आयुसीमा तय करने के कारण इन 150 कर्मचारियों पर बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा था. इस कारण ये कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा डॉ अजय तिर्की के नेतृत्व में बनाई गई स्वास्थ्य कमेटी ने आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर हड़ताली सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर इस मामले में जानकारी प्राप्त किया और अस्पताल अधीक्षक को इन कर्मचारियों के हित में ज्ञापन सौंपा. चर्चा के दौरान इन सफाई कर्मचारियों ने जानकारी दी कि ठेका पद्धति में यह नियम बनाया गया है कि 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को काम पर नहीं रखा जाएगा. इस एक नियम के कारण पूर्व से कार्यरत 150 सफाई कर्मचारियों में से अधिकांश के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. सफाई कर्मचारियों का यह भी कहना था कि ठेका व्यवस्था आने के बाद यह संभावना है कि ठेकेदार उनके मौजूदा वेतन में कटौती कर भुगतान करेगा. उन्हें ड्रेस का खर्च खुद वहन करना पड़ेगा. साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलेगा एवं बीमारी की वजह से कार्य पर नहीं आ पाने पर ठेकेदार उन्हें सेवा से बेदखल कर देगा. सफाई कार्य का ठेका पाने वाले ठेकेदार के व्यवहार पर भी इन कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाया. कर्मचारियों इन मांगों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल अधीक्षक से चर्चा की. अस्पताल अधीक्षक को यह बतलाया गया कि इस व्यवस्था को अपनाने के कारण किसी कर्मचारी को बेरोजगार न किया जाये. 40 वर्ष की आयु सीमा के शर्त को समाप्त किया जाये. अस्पताल अधीक्षक ने जानकारी दी है कि 40 वर्ष की नहीं बल्कि 50 वर्ष की आयुसीमा का प्रावधान है, क्योंकि इससे अधिक आयुसीमा के कर्मचारियों का ई पी एफ नहीं काटा जा सकता.

इसपर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने उन्हे सुझाव दिया कि आम कर्मचारियों के सेवानिवृत्त की आयु की तरह नियम सफाई कर्मचारियों के लिये भी लागू की जाये और 50 वर्ष से अधिक आयु के सफाई कर्मचारी को बगैर ई पी एफ कटौती के ही काम पर रखने की व्यवस्था बनाई जाये. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल से संवाद के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि मौजूदा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद ही नये सफाई कर्मचारियों की भर्ती नयी ठेका पद्धति में कई जाएगी. अस्पताल प्रबंधन ठेका पद्धति में कार्यरत कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखेगा. ठेकेदार के आचरण को लेकर सफाई कर्मचारियों की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि अगर ठेकेदार गलत व्यवहार करेगा तो ठेका निरस्त कर दिया जाएगा. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने भी सफाई कर्मचारियों के द्वारा ठेकेदार के आचरण संबंध शिकायत को गंभीरता से लिया है. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे डॉ अजय तिर्की ने सफाई कर्मचारियों से कहा है कि ठेकेदार अगर अनुचित आचरण करता है तो उसकी शिकायत लेकर हमारे पास आइये हम आपके लिये न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. डॉ अजय तिर्की के अतिरिक्त कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में शामिल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विनय शर्मा , अनूप मेहता और गुरुप्रीत मौजूद रहे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर