Explore

Search

November 23, 2025 8:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एनएसएस इकाई द्वारा व्यास पूजा कार्यक्रम का आयोजन,विधायक ने बच्चों से किया संवाद

अंबिकापुर. आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर के एनएसएस इकाई द्वारा व्यास पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि व्यास तथा माता सरस्वती को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई. इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य संजीव कुमार चौबे, संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता सुनीता सिंह, व्याख्याता जीवंती भगत, कार्यक्रम अधिकारी सुशांत विजय तथा सहायक सुश्री श्वेता सुजाता उपस्थिति रहे. कार्यक्रम में स्वंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने भाषण ,कविता व गीत वाचन के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया. इसके पश्चात संस्था के व्याख्याताओ द्वारा स्वंसेवकों को आज के दिन का महत्व बताया गया. विद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों को व्यास पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर देता है. कार्यक्रम के पश्चात एनएसएस सत्र 2025 में पंजीकृत नवीन स्वयंसेवकों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बैच एवं डायरी वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक, सीतापुर विधानसभा राम कुमार टोप्पो जी का आगमन हुआ. उनके साथ लगभग 150 कांवड़िए, जो वाराणसी से चलकर सीतापुर मैनपाट में जल चढ़ाने जा रहे थे, कुछ घंटों के लिए विद्यालय परिसर में ठहरने का व्यवस्था की गई है. विधायक जी ने स्वयंसेवकों एवं कक्षा 9वीं 10 वीं के विद्यार्थियों से संवाद किया. उन्होंने गुरु, माता-पिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी. विधायक ने बच्चों से प्रश्न पूछे तथा उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप धनसारी देने की घोषणा भी की. इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, संस्था के प्राचार्य संजीव कुमार चौबे, संस्था के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशांत विजय तथा स्वयंसेवकों के साथ विद्यार्थीगण भी उपस्थित रहे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर