Explore

Search

November 23, 2025 8:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चाकू मारकर युवक की हत्या,दूसरा घायल

सरगुजा. चाकू मारकर युवक की हत्या दूसरा युवक घायल पुलिस जांच में जुटी पुलिस.

दरअसल लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरीकला पखनापारा में एक युवक कि चाकू मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है, वहीं चाकू के हमले से दूसरा युवक घायल हो गया है. मृतक की पहचान मदन सिंह पिता माखन सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम गुमगराखुर्द नेवारडांड निवासी के रूप में हुई है घायल युवक का नाम सुदर्शन दास पिता सुखलाल दास 29 वर्ष रजपुरी कला पखना पारा निवासी बताया जा रहा है. 28 जुलाई दिन सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे चार पांच दोस्त मिलकर खाने पीने के दौरान हंसी मजाक कर रहे थे. सभी दोस्त अपने-अपने घर जाने लगे इसी दौरान चिंटू राम प्रजापति ने घर से चाकू लाकर सुदर्शन दास पिता सुखलाल दास के कमर में हमला किया।घायल सुदर्शन दास दोस्तों को बुलाने गया वहीं मौके से भाग रहे मदन सिंह पिता माखन सिंह को दौड़ने लगा. सुदर्शन दास और अन्य साथियों के द्वारा मदन सिंह की खोजबीन की गई परंतु कुछ पता नहीं चला. 29 जुलाई आज सुबह पकनापरा स्थित बास झुरमुट नीचे मदन सिंह का खून से लथपथ शव देखा गया और पुलिस को सूचना दी गई. आशंका का जताई जा रही है कि चिंटू राम प्रजापति ने चाकू मार कर मदन सिंह की हत्या कर दी है. सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद से चिंटू राम प्रजापति फरार है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर