Explore

Search

November 24, 2025 2:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

PWD की लापरवाही से किसानों धान की फसल हुआ बर्बाद,पूर्व डिप्टी सीएम की पहल से मिला राहत

अंबिकापुर. पी डब्ल्यू डी विभाग के अधूरे निर्माण के कारण भारी जलभराव का सामना कर रहे ग्राम नावा बांध के ग्रामीणों को पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिहदेव की पहल पर राहत मिली है. पी डब्ल्यू डी के द्वारा सड़क निर्माण के अधूरे छोड़े गए काम के कारण हाल में हुई भारी बारिश से नावा बांध गांव की सैकड़ों एकड़ भूमि में खड़ी धान और अन्य फसलें पानी मे डूब गई थी. घरों में पानी घुस गया था. ग्रामीण मार्ग भी पानी मे डूब गए थे. इस क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सहायता नहीं मिल पाने पर ग्रामीणों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगाई. इस प्रकार उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता को मौके पर जा निरीक्षण कर सहायता पहुचाने का निर्देश दिया. मौके का निरीक्षण कर उन्होंने जे सी बी मशीनों के माध्यम से करीब 1000 फिट लंबी कच्ची नाली का निर्माण कराया. ग्रामीण मार्गो में इस कच्ची नाली को पार करने के लिये 200 फिट ह्यूम पाइप डाला गया है। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने यह जानकारी दी कि पहले यह क्षेत्र पहुँचविहीन था. इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सड़क और नाली की स्वीकृति दिला कार्य प्रारंभ कराया. किंतु सत्ता परिवर्तन के उपरांत पी डब्ल्यू डी ने सड़क और नाली निर्माण के काम को अधूरा छोड़ दिया, जिसके कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. उन्होंने कहा कि कच्चे नाली निर्माण के बाद आगामी 24 से 36 घंटे में पानी निकल जाने की संभावना है. पूर्व उपमुख्यमंत्री की पहल पर हो रहे इस काम को देखने के लिए इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे जिन्होंने उन्हें धन्यवाद दिया है. इस दौरान पारस राजवाड़े, पवन राजवाड़े, अनिल राजवाड़े, सोहन राजवाड़े, हरिशंकर राजवाड़े, सरपंच नरेश सिंह, मुकुल राजवाड़े, रामचंद्र राजवाड़े, अरुण कुजूर, रामचरित राजवाड़े समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर