Explore

Search

November 24, 2025 12:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

महुआ की सोमरस पीते..दरोगा की तस्वीर कैमरे में कैद,सोशल मीडिया में बटोर रही सुर्खियां

सरगुजा संभाग. कोरिया डीएफओ के जाबाज दरोगा ड्यूटी के दौरान वर्दी में ही पी रहे थे महुआ शराब.

दरअसल कोरिया वन मंडल के देवगढ़ वन परिक्षेत्र के निग्नोहर हर्राडीह के दरोगा ड्यूटी के दौरान वर्दी में ही पेड़ की छांव में महुआ शराब का सेवन करते खुफिया कैमरे में कैद हो गए. अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वही ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों दरोगा ड्यूटी के दौरान महुआ शराब का सेवन कर रहे थे, तभी कुछ युवा ग्रामीण मोबाइल का कैमरा ताने इनके बैठकी में जा धमके और पूरा दृश्य कैमरे में कैद कर लिया. कैमरा देख दोनों दरोगा भाग खड़े हुए एक युवक महुवा शराब से भरी बोतल को सूंघ कर वीडियो में चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है, कि महुआ शराब पी रहे हो. दोनों दरोगा मुह बंद कर कार्य स्थल की ओर चलते बने, कैमरा ताने युवा ग्रामीण भी उन्हें पीछा करते रहे, पर चुप्पी दोनों दरोगा ने नही तोड़ी इसका मतलब साफ है. ग्रामीण युवा के इस कृत्य का विरोध दोनों दरोगा ने नही किया मतलब वर्दी पहन कर दारू ही पी रहे थे.

मामले की और तहकीकात की गई तो पता चला कि देवगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत निग्नोहर बीट के एस एस खान और हर्राडीह के दरोगा कुजूर थे. सफाई के लिए हमने दोनों को फोन लगाया वाट्सअप SMS किया लेकिन मानो दोनों को सांप सूंघ गया हो कोई रिप्लाई नही आया. अब उच्य अधिकारी क्या एक्शन लेते है देखने वाली बात होगी.

नहीं पी रहे थे शराब- तो वही इस मामले में दरोगा ईश्वर कुजूर का कहना है कि हम लोग वहां शराब नहीं पी रहे थे बैठकर जंगल में मिक्चर बिस्किट खा रहे थे,और स्टील के गिलास में मानो सोमरस पी रहे थे. इसी दौरान कुछ युवा वहां आ गए और घेराबंदी करने लगे उनसे डर कर हम वहां से जाने लगे और ये घटना 10 से 15 दिन पुरानी है शराब पीने वाली कोई बात नहीं है, हालांकि युवाओं से डर कर भागने की घटना के बारे में दरोगा ईश्वर कुजूर ने अपने उच्च अधिकारी अथवा थाने में सूचना नहीं दी जिससे इनका बयान संदेहास्पद ही प्रतीत होता है.

जंगल के रक्षक क्यों डरकर भागे युवाओं से…

बरहाल अब आप स्वयं अंदाजा लगा सकते है कि इतने अच्छे मौसम में क्या वन पाल मौज नहीं कर सकते,हालांकि इतनी सोमरस की चुस्की लेते तस्वीर कैमरे में कैद हो जाएगी किसे पता था,तभी तो चुस्की के बाद मुंह छुपाते भाग खड़े हुए,दरोगा साहब. सवाल यह भी है,क्या वन की रक्षा करने वाले जिम्मेदार वनपाल युवाओं से डरकर भाग गए,यह बात किसी से हजम नहीं हो रहा,बरहाल इनकी चुस्की की खबर तो फैल ही चुकी है,तो क्या जिले के बड़े साहब इनपर कब तक गाज गिराते है यह देखने वाली बात होगी.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर