अंबिकापुर. लखनपुर साप्ताहिक बाजार में विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 452 मरीजो का जांच सह उपचार उपरांत दवा का वितरण.
छत्तीसगढ़ आयुक्त आयुष रायपुर के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी अंबिकापुर के मार्गदर्शन में लखनपुर साप्ताहिक बाजार में 23 जुलाई दिन बुधवार को विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, सुरेश जायसवाल, सचिन अग्रवाल संहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जहां सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान धनवंतरी की विधि विधान से पूजा करते हुए निशुल्क आयुष स्वास्थय शिविर का शुभारंभ किया गया. निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर में 452 मरीज का जांच सह उपचार उपरांत दवा का वितरण किया गया है. इस दौरान सिविल प्रभारी आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यूके साहू डॉक्टर, रेखा प्रसाद, डॉ आरके शुक्ला डॉक्टर आदित्य गुप्ता, लंकेश्वर मरकाम ,धनंजय पटेल देवेंद्रपांडे ,अनीता गुप्ता सहित आयुष विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे.





