Explore

Search

November 23, 2025 8:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हत्या के आरोपी पर इनाम की घोषणा..सूचना देने वालों की रखी जाएगी गोपनीयता

अंबिकापुर. पीड़ित गोलू राजवाड़े पिता श्यामलाल राजवाड़े निवासी-रजपुरी कला,खजूरपारा,लखनपुर,सरगुजा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 29/04/2025 से 30/04/2025 के मध्य अज्ञात आरोपी के द्वारा पीड़ित की माँ मुनेश्वरी उर्फ आशा राजवाड़े पति 29 श्यामलाल राजवाडे को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया है. प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक-103/2025 धारा-103(1), भारतीय न्याय संहिता-2023 कायम कर विवेचना किया जा रहा है. प्रकरण में लगातार अज्ञात आरोपी का पतासाजी/गिरफ्तारी का हरसंभव प्रयास करने के उपरांत भी अभी तक कोई पता नहीं चला है. वही प्रकरण की गंभीरता कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल, द्वारा पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा किया गया कि जो कोई व्यक्ति प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबंध में ऐसी जानकारी देगा जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो सके या गिरफ्तार करायेगा अथवा गिरफ्तार करेगा उसे 5,000/- (पाँच हजार रूपये) के ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा. पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) का होगा.

प्रकरण के आरोपी के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने हेतु सम्पर्क नम्बर-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सरगुजा- 94791-93501

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरगुजा- 94791-93502

नगर पुलिस अधीक्षक, अम्बिकापुर- 94791-93503

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर- 94791-93504

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर- 94791-93505

पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला-सरगुजा- 94791-93599

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर