Explore

Search

November 23, 2025 8:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सर्प दंश से 16 वर्षीय किशोरी की मौत

अंबिकापुर. लखनपुर निवासी 16 वर्षीय किशोरी की सर्प दंश से हुई मौत जांच में जुटी पुलिस

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 वर्षीय किशोरी की सर्प दंश से मौत हो गई इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू की है। 18 जुलाई दिन शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संगीता पिता स्वर्गीय राम बरत उम्र 16 वर्ष वार्ड क्रमांक 15 शिवपुरी नगर पंचायत लखनपुर निवासी जो 16 जुलाई की रात खाना खाकर अपने बहनों के साथ घर के जमीन पर सोई थी।16 और 17 जुलाई की मध्य रात्रि 2 बजे सांप के काटने से कान से खून निकलने लगा और किशोरी रोने लगी। परिजनों ने किशोरी को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल से परिजनों के द्वारा उसे अंबिकापुर मिशन अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया मिशन अस्पताल में उपचार के बाद गंभीर स्थिति में 16 वर्षीय किशोरी संगीता को उपचार हेतु रायपुर रिफर किया गया 17 व 18 जुलाई की मध्य रात्रि लगभग 3 बजे रायपुर ले जाने के दौरान लखनपुर थाना क्षेत्र के नवापारा पहुंचने पर किशोरी की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा उसे लखनपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत किया और पुलिस को सूचना दी।लखनपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर दोपहर 3:00 बजे परिजनों को सुपुर्द किया है साथ ही मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर