Explore

Search

November 23, 2025 8:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

टीएस सिंहदेव और कांग्रेस जनता को जानबूझकर गुमराह कर रहे – सिसोदिया

अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव और कांग्रेस जनता को जानबूझकर गुमराह कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी तकनीकी और आर्थिक कारणों से जरूरी थी, न कि किसी राजनीतिक मंशा से. ” सिसोदिया ने कहा कि राज्य सरकार को बिजली उत्पादन और वितरण लागत में भारी इज़ाफा झेलना पड़ रहा है. कोयले की कीमतें, ट्रांसमिशन लागत, और रखरखाव खर्च में हुई बढ़ोतरी के चलते दरें समायोजित करना आवश्यक था. जब देश और दुनिया में ऊर्जा की लागत बढ़ रही है, तो छत्तीसगढ़ भी उससे अछूता नहीं रह सकता. कांग्रेस के समय सिर्फ दरें कम दिखाने के लिए बिजली कंपनियों को भारी कर्ज़ में डुबो दिया गया था. भाजपा सरकार उसी गड्ढे से राज्य को बाहर निकाल रही है.
उन्होंने टीएस सिंहदेव के “कोयला हमारा, जमीन हमारी…” वाले बयान को भ्रामक बताया. सिसोदिया ने कहा कि अगर संसाधन राज्य के हैं, तो जिम्मेदारी भी हमारी है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम घाटे में जाकर पूरी व्यवस्था ठप कर दें. कांग्रेस का मॉडल सिर्फ सब्सिडी और वोट बैंक की राजनीति है, जबकि भाजपा का मॉडल दीर्घकालिक विकास और जवाबदेही का है”
अंत में उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का ‘बिजली न्याय आंदोलन’ “शुद्ध रूप से एक राजनीतिक स्टंट” है. कांग्रेस को अगर वाकई आम जनता की चिंता होती, तो वो अपने शासनकाल में बिजली चोरी रोकते, तकनीकी सुधार करते, और पारदर्शी नीति अपनाते. अब जब हमने सुधार शुरू किए हैं, तो वही लोग विरोध कर रहे हैं। जनता सब जानती है, और 2023 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को जवाब भी दे दिया है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर