Explore

Search

November 24, 2025 12:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

सूरजपुर के मधुसूदन यादव को मिली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी

रायपुर. सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी रायपुर में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के विस्तार और युवा नेतृत्व को मजबूती देने के उद्देश्य से प्रमुख नियुक्तियाँ की गईं। इस बैठक में भटगांव (सूरजपुर) निवासी मधुसूदन यादव को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया.

इसके साथ ही भैयाथान के रामलाल यादव को प्रदेश प्रवक्ता तथा रामानुजनगर के उपेन्द्र कुमार यादव को प्रदेश संगठन मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई.

इन नियुक्तियों की अनुशंसा प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव द्वारा की गई, जिसे प्रदेश प्रवक्ता कुंजलाल यादव की सहमति प्राप्त थी.

मधुसूदन यादव लंबे समय से समाज में युवाओं के बीच सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। उन्होंने सामाजिक जागरूकता, संगठन निर्माण एवं युवाओं में एकता और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने में निरंतर कार्य किया है। उनकी सादगी, कर्मठता और संगठन के प्रति निष्ठा ही उन्हें इस पद के योग्य बनाती है.

तीनों नवपदाधिकारियों की नियुक्ति पर सूरजपुर जिला युवा अध्यक्ष राजाराम यादव ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं. साथ ही उन्होंने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा,

“यह सूरजपुर जिला के लिए गौरव की बात है. प्रदेश नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ यह दायित्व सौंपा है, हम सब पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ समाज की सेवा में तत्पर रहेंगे”

इन नियुक्तियों से निश्चित ही प्रदेश संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर