Explore

Search

November 24, 2025 12:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

आवारा कुत्तों ने लिया हिरण की जान..संसाधन की कमी से वन अमला पहुंचा लेट lat

अंबिकापुर. आवारा कुत्तों के काटने से हिरण हुआ घायल वन विभाग की टीम पहुंची देरी से हुई मौत, पीएम के बाद वन विभाग कार्यालय में किया गया अंतिम संस्कार.

जंगल से भटक कर गांव पहुंचे हिरण पर आवारा कुत्तों ने हमलाकर घायल कर दिया जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी.

व्यवस्थाओं की अभाव है वन विभाग के पास…

वन क्षेत्र अधिकारी ने माना वहां व्यवस्था करने में देरी के कारण वन विभाग के टीम घटनास्थल पर देरी से पहुंची. वन विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार किया गया है. आज 16 जुलाई दिन बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे वन विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत चांदो सर्कल के सिरकोतगा स्कूल मैदान में बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे आवारा कुत्तों ने जंगल से भटक कर पहुंचे हिरण पर हमला कर घायल कर दिया. घायल हिरण को तत्काल उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद देरी से वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को कब्जे में लेकर लखनपुर वन विभाग कार्यालय लाया गया जहां पशु चिकित्सा सफदर अली ने अधिकारियों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया और वन विभाग कार्यालय परिसर में ही विधिवत अंतिम संस्कार किया गया. हिरण की उम्र 6 से 8 वर्ष बताया जा रहा है. दूसरे हिरण की मौजूदगी की सूचना मिलने पर टीम गठित कर हिरण की तलाश की जारही है.

इस संबंध में प्रभारी रेंजर कमलेश राय से फोन पर बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि घायल अवस्था में सिरकोतगा स्कूल मैदान में हिरण पड़ा हुआ है. वाहन व्यवस्था करने में देरी होने से वन विभाग की टीम देर से पहुंची श्वास नली के काटने से हिरण की मौत हो चुकी थी. गांव में दूसरे हिरण की सूचना पर चार लोगों की टीम गठित की गई और हिरण की तलाश शुरू की गई है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर