Explore

Search

November 23, 2025 8:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा में नकल को लेकर एन एस यू आई ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा PWD के सब इंजीनियर के लिए आयोजित परीक्षा में संगठित नकल की बात सामने आने पर प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर आज सोमवार 14 जुलाई को एन एस यू आई ने घड़ी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है। रविवार को बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र पर एन एस यू आई के द्वारा हाईटेक उपकरणों का उपयोग करते हुए नकल करते और उसमें सहयोग करते 2 युवतियों को पकड़ा। इनका संबंध मुख्यमंत्री के गृहजिले जशपुर से है। एनएसयूआई ने यह आरोप लगाया है कि 17 परीक्षा सेंटर में 40 लोगों के संगठित सहयोग से नकल की इस घटना को अंजाम दिया गया।बिना राजनीतिक संरक्षण के यह संभव नहीं है। 

एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, परीक्षा में नकल का मामला प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और परीक्षा प्रणाली की विफलता को उजागर करता है। यह बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है।उन्होंने यह चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा । इस दौरान NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ,पूर्व पार्षद सतीश बारी, NSUI विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ,प्रिंस ,गौतम गुप्ता, आकाश यादव ,अंकित जायसवाल, अभिषेक सोनी, संजर नवाज़, ऋषि केश मिश्रा ,परम भगत ,वैभव पांडेय, आयुष सोनी लोलर सिंह,आकिब खान ,अभिनव कासी ,अंकुर सोनी गरुड़ध्वज योगेंद्र सुनील रशीद ,अंसारी भुनेश्वर मुकेश, राजेश , रामदयाल , सुजीत,विनय आदि उपस्थित रहे थे ।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर