अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साल्ही में अडानी कंपनी ने फर्जी ग्राम सभा के दस्तावेज़ों के आधार पर खदान खोलने हेतु शुक्रवार 11 जुलाई सुनसान रात में किसानों के बोय फसल में ज़मीन पर कब्जा जमाने आधी रात को किसानों की खड़ी फसल पर बुलडोजर चलवा दिया है. सबसे अधिक नुकसान आनंद कुसरो और अन्य ग्रामीण किसानों को हुआ है.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, रात करीब 12 बजे, अडानी कंपनी के लोगों ने एक साथ कई बुलडोज़र लगाकर जबरन खेतों में बुलडोजर चला दिया हैं,किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी गई. किसानों का आरोप है कि कंपनी ने फर्जी ग्राम सभा की कार्यवाही दिखाकर यह ज़मीन अधिग्रहित करने का दावा किया, जबकि ग्राम पंचायत में इस तरह की कोई बैठक हुई ही नहीं थी. आनंद राम कुसरो, जिनकी सबसे ज्यादा फसल तबाह हुई, ने बताया कि उन्होंने पूरे सीजन की मेहनत से फसल उगाई थी, और ये उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था. आनंद राम कुसरो (पीड़ित किसान): ने अडानी पर आरोप लगाते हुए कहा “हमसे बिना पूछे, बिना नोटिस के आधी रात को हमारी फसल पर बुलडोजर चला दिया गया। यह अन्याय है” मैं न्याय के लिए सरकार से गुहार लगाते हूँ, नुकसान हुए प्रमुख किसानों में आनंद राम कुसरो,बुधराम उइके एवं अन्य किसान भगवती राम, बुधराम, प्रकार उइके, पवन कुसरो, संत राम कुसरो के जमीन में भी बुलडोजर चलाया गया है,
ग्राम साल्ही युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजा जयसिंह कुसरो ने अदानी कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा यह कार्रवाई डर के भावना से किया गया है, इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है अदानी कंपनी किसानों से डरा हुआ है क्योंकि फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव के आधार पर परसा कोल माइंस जबरन खोला गया है इस कार्यवाही में भाजपा की सलिंप्ता नजर आती हैं, उन्होंने मांग किया कि फर्जी ग्राम सभा की जांच की पारदर्शिता एवं निष्पक्ष जांच हो.
यह मामला अब गरमाता जा रहा है, और किसानों के समर्थन में कई सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि सामने आ रहे हैं. अगर जांच जल्द नहीं हुई, तो क्षेत्र में आंदोलन की संभावना जताई जा रही है.





