अंबिकापुर. शाला प्रवेश उत्सव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर में लुण्ड्रा विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मुख्य उपस्थिति में आज मनाया गया.
दरअसल सरगुजा जिले के विभिन्न विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है,इसी बीच रघुनाथपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई, विद्यालय के छात्र चंदन जो कक्षा 10 वीं में 95 % लाया इनके साथ अन्य छात्राओं को जो शत प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय परिवार का नाम रोशन किए सभी को पुरुस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया.
मनमोहक नृत्य बालिकाओं ने किया…
कार्यक्रम में छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को उत्साहित बनाया, कार्यक्रम में शामिल लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज,जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, उपाध्यक्ष देव नारायण यादव,कंचन जयसवाल, सतीश जयसवाल,सरपंच बसंत,एसएमडीसी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सहित विद्यालय के प्राचार्य संजीव चौबे,पूर्व प्राचार्य दिवाकर शर्मा उपस्थित.





