सरगुजा. ओडीएफ घोषित गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण शौचालय निर्माण की कर रहे मांग, घरों में शौचालय नहीं होने से शौच के लिए जंगल जाने को मजबूर ग्रामीण.
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के टपरकेला ओडीएफ घोषित ग्राम है जहां एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घर में शौचालय नहीं होने से शौच के लिए जंगल जाने को मजबूर है साथ ही उन्होंने शासन प्रशासन सबसे शौचालय निर्माण कराए जाने की मांग की है, जानकारी के मुताबिक ग्राम टपरकेला के वार्ड क्रमांक 4 में निवास रत लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरों में शौचालय नहीं होने से जंगल या खेत की ओर विगत दो वर्षों से शौच जाने को मजबूर है, इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यही नहीं बाहर शौच जाने में जान का खतरा बना रहता है. ग्रामीणों के द्वारा गांव के ग्राम सभा में सरपंच सचिव से शौचालय निर्माण कराए जाने की मांग की गई थी, परंतु अब तक ग्रामीणों के घर में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका उन्होंने शासन प्रशासन से शौचालय निर्माण कराया जाने की मांग की है.





