अंबिकापुर. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लखनपुर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को नशा न करने की दिलाई शपथ
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सरगुजा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लखनपुर पुलिस के द्वारा लगातार छेत्र में नशे को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीणों से नशा छोड़ने की अपील भी पुलिस के द्वारा की जा रही है। तथा नशे के कारोबार करने वालों के संबंध में पुलिस को जानकारी देने तथा जानकारी बताने वाले नाम गुप्त रखने की बात कही है इस तारतम्य में 26 जून दिन गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने “”नशा मुक्त भारत अभियान””” के तहत जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को अवैध मादक पदार्थों के दुष्परिणाम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। सहायक उप निरीक्षक सिड्यूस लकड़ा, दस रथ राजवाड़े,राजकुमार, मंगल कुजूर सहित अन्य थाना स्टाफ मौजूद रहे।





