अंबिकापुर. सहकारी समितियां में खाद की किल्लत किसान परेशान राज्यपाल के नाम कांग्रेस में सौंपा ज्ञापन।
पूरे प्रदेश में मानसून आगमन के पश्चात किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुटे हुए हैं लेकिन खरीफ सीजन शुरू होते ही किसानों को सहकारी समितियां में खाद और बीज नहीं मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए लखनपुर कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के द्वारा ग्राम लहपटरा स्थित अमेरा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पहुंच विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही राज्यपाल के नाम समिति प्रबंधक को ज्ञापन सोप समय पर किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है और यहां की मुख्य फसल धान है। छत्तीसगढ़ का पूरा व्यापार और अर्थव्यवस्था धान के उत्पादन पर आधारित है। परंतु सरकारी समितियो में खाद बीज उपलब्ध नहीं होने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और ऐसी स्थिति में किसान को समय पर खाद बीज नहीं मिलने से कृषि कार्य पिछड़ सकता है। ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मृदा विन्यास के वैज्ञानिक आधार पर निर्धारित कोम्प्लेक्स का डीएपी और एनपी खाद्य समितियो में उपलब्ध नहीं है। इसकी कमी से कृषकों के धान और मक्के की फसल की पैदावार 25 से 30% तक नुकसान होगा। केंद्र और प्रदेश की सरकार के कृषि मंत्री विदेशी मुद्रा बचाने के उद्देश्य से इन करो का आयात नहीं कर रहे हैं। वहीं उपस्थित किसानों ने आरोप लगाया है कि जबरन पर्ची काटकर किसानों को टेंनटन धान बीज दिया जा रहा है। इस संबंध में समिति प्रबंधक जगदीश राजवाड़े ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात की गई है एक सप्ताह के भीतर किसानों को खाद उपलब्ध करने का प्रयास रहेगा साथ ही टिनटिन धान कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों से बातचीत कर दिया जा रहा है। ज्ञापन सपना के दौरान कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अमित सिंहदेव ,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राम सुजान द्विवेदी, इरशाद खान, शराफत अली, सतेंद्र राय, जागरोपण यादव, अजहर राम चौधरी, विनोद सिंह पैकरा, राजेश सिंह पैकरा, भानु राजवाड़े जसीम खान, श्याम लाल राजवाड़े,मोहरलाल राजवाड़े कपिल दास, मंबोध राजवाड़े, राजेश,नंदेश्वर,कृष्ण राम, गुरु प्रसाद, सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा सहित पुलिस बल मौजूद रहा।





