अंबिकापुर. पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके चले गई इधर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस.
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी में पत्नी अपने बच्चों के साथ तीन दिन पूर्व मायके चली गई इधर दुःखी होकर पति ने 17 जून मंगलवार की शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 18 जून बुधवार की शाम लगभग 4 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचनाकर्ता गौतम राम राजवाडे पिता स्वर्गीय भगत राजवाड़े उम्र 67 वर्ष ग्राम लाटोरी थाना लखनपुर निवासी ने पहुंच सूचना दिया कि आजू राजवाड़े पिता गौतम राम राजवाड़े उम्र 36 वर्ष ने 17जून दिन मगलवार को अपने घर के मयार में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया. मृतक का बड़ा भाई ने अपने पिता को घटना के संबंध में जानकारी दी. मृतक के पिता सामाजिक कार्यक्रम से गणेशपुर गया हुआ था. और लखनपुर थाना पहुंचे घटना के संबंध में जानकारी दी सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर 18 जून दिन बुधवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है. पुलिस में मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की है. 3 दिन पूर्व मृतक का ससुर आकर अपनी बेटी तथा बच्चों को अपने साथ ले गया था जिससे आजू राजवाड़े चिंतित था.





