अंबिकापुर. सरफिरे ससुर ने अपने बहु की गले में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया,इसके बाद हत्या कर बहु की लाश को ठिकाना लगाने बोरे में भर घर से 50 मीटर दूर ले जा कर बहु की लाश को गड्ढा खोद दफन कर दिया और फरार हो गया.
दरअसल मामला सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किरकिमा इमली टिकरा का है,जहां मृतिका का ससुर परमेश्वर सोमवार शाम करीब 4 बजे गांव से घूमकर घर पहुंचा और बहु से खाना मांगने लगा खाना मांगने का विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर ससुर ने कुल्हाड़ी से बहु के गले में वार कर हत्या कर दिया. बेटा घर में नहीं था मछली पकड़ने नदी गया हुआ था, जब बेटा घर पहुंचा तो घर में खून के निशान थे,पिता गायब मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष आज कब्र की खुदाई होगी. मृतिका के पति ने पिता के चरित्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी पर पिता बुरी नियत रखता था फिलहाल पुलिस ने महिला के कब्र की खुदाई कर लाश को निकाल पीएम किया गया है. वही आरोपी ससुर के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.





