अंबिकापुर. सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के ग्राम आमाटोली में भूमि विवाद को लेकर ग्रामीणों के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल गांव के ही जवाहर कुशवाहा के साथ पीड़ित पक्ष का लंबे समय से भूमि संबंधी विवाद चला आ रहा है, इसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, इसीलिए जवाहर कुशवाहा पीड़ित परिवार के साथ आपसी रंजिश रखता है, आज सुबह 7:30 बजे वह सैकड़ो की संख्या में दूसरे गांव कि ग्रामीणों को लेकर जमीन पर जुताई करने आ गया, पीड़ित परिवार द्वारा मना किए जाने पर आक्रोशित होकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर परिवार की दो महिलाओं समेत उसके भाई के साथ मारपीट किया, इस दौरान उसके द्वारा पीड़ित परिवार को गंदी-गंदी गालियां भी दी गई, और मोबाइल भी लूट लिया गया है, सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों की मौजूदगी में जवाहर कुशवाहा द्वारा किए गए मारपीट से पीड़ित परिवार दहशत में है, पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है, परंतु पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने में घटनाक्रम को छुपा कर आधे अधूरे तौर पर एफआईआर किया गया है, बहरहाल पीड़ित परिवार पुलिस के उपेक्षा पूर्ण रवैये से हताश नजर आ रहा है, उनका कहना है कि कानून के रखवाले ही यदि उपेक्षा पूर्ण बर्ताव करेंगे तो हम कहां जाएंगे.
लेटेस्ट न्यूज़
पुलिस कस्टडी में उमेश सिंह की मौत का मामला, चौथे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं
November 12, 2025
8:52 am
खेत के मेड में मिला वृद्ध ग्रामीण का शव जांच में जुटी पुलिस
November 6, 2025
6:03 pm
ब्रेकिंग : काम करने आए युवक की हत्या,मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला
November 4, 2025
10:24 am
सब्जी बेचने वाली महिला पर बदमाशों का कहर,बढ़ते अपराध से शहर में भय का माहौल
October 30, 2025
11:19 am





