Explore

Search

November 23, 2025 10:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जमीन को लेकर दबंगों ने ग्रामीणों को जमकर पीटा

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के ग्राम आमाटोली में भूमि विवाद को लेकर ग्रामीणों के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल गांव के ही जवाहर कुशवाहा के साथ पीड़ित पक्ष का लंबे समय से भूमि संबंधी विवाद चला आ रहा है, इसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, इसीलिए जवाहर कुशवाहा पीड़ित परिवार के साथ आपसी रंजिश रखता है, आज सुबह 7:30 बजे वह सैकड़ो की संख्या में दूसरे गांव कि ग्रामीणों को लेकर जमीन पर जुताई करने आ गया, पीड़ित परिवार द्वारा मना किए जाने पर आक्रोशित होकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर परिवार की दो महिलाओं समेत उसके भाई के साथ मारपीट किया, इस दौरान उसके द्वारा पीड़ित परिवार को गंदी-गंदी गालियां भी दी गई, और मोबाइल भी लूट लिया गया है, सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों की मौजूदगी में जवाहर कुशवाहा द्वारा किए गए मारपीट से पीड़ित परिवार दहशत में है, पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है, परंतु पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने में घटनाक्रम को छुपा कर आधे अधूरे तौर पर एफआईआर किया गया है, बहरहाल पीड़ित परिवार पुलिस के उपेक्षा पूर्ण रवैये से हताश नजर आ रहा है, उनका कहना है कि कानून के रखवाले ही यदि उपेक्षा पूर्ण बर्ताव करेंगे तो हम कहां जाएंगे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर