Explore

Search

November 23, 2025 8:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हरपाल सिंह भामरा बने भाजपा प्रदेश के आगामी कार्यक्रमों के समिति सदस्य

अंबिकापुर. भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा संगठन के आगामी प्रमुख कार्यक्रमों विश्व पर्यावरण दिवस, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस तथा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रदेश समिति की घोषणा की गई है. इन कार्यक्रमों के समन्वयन हेतु भाजपा सरगुजा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा को प्रदेश समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है.

इस अवसर पर हरपाल सिंह भामरा ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश समिति में दायित्व सौंपना मेरे लिए गर्व की बात है. संगठन के इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संपन्न कराने हेतु मैं पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा. यह अवसर न केवल पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का है, बल्कि हमारे इतिहास के प्रेरणास्रोत पलों को स्मरण करने का भी है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर