अंबिकापुर. भारतीय जनता पार्टी सरगुजा द्वारा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में आज एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक संगठन के मीडिया एवं सोशल मीडिया तंत्र को सशक्त, संगठित एवं प्रभावशाली बनाने की दृष्टि से रखी गई थी. बैठक में जिला अंतर्गत सभी मंडलों के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी एवं सह सोशल मीडिया प्रभारियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि वर्तमान समय में जब सोशल मीडिया राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक तक पहुँच रखने का माध्यम बन चुका है, तब हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम संगठन के प्रत्येक सकारात्मक प्रयास को आम जनता के समक्ष सत्यता और प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत करें. उन्होंने आगामी मीडिया कार्यशाला के उद्देश्यों, संभावित विषयों, प्रशिक्षण सत्रों एवं तकनीकी सहायता की रूपरेखा भी प्रस्तुत की. बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने सभी मीडिया प्रभारियों पर पूरा विश्वास व्यक्त किया कि यह टीम आने वाले समय में सरगुजा जिला भाजपा को मीडिया के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी. उन्होंने यह भी सूचित किया कि आगामी मीडिया कार्यशाला की तिथि एवं स्थान शीघ्र घोषित किया जाएगा, जिसमें विषय विशेषज्ञों एवं संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. बैठक में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संतोष दास द्वारा सभी उपस्थित प्रभारियों का स्वागत एवं परिचय प्राप्त करते हुए संवाद प्रारंभ किया गया. उन्होंने विस्तार से बताया कि पार्टी की रीति-नीति, नेतृत्व के विचार एवं संगठन की योजनाओं को जन-जन तक प्रभावी तरीके से पहुँचाने के लिए मीडिया एवं सोशल मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे ने कहा कि यह टीम संगठन का डिजिटल चेहरा होगी, ऐसी टीम जो सतत सक्रिय, सूचनात्मक एवं सशक्त होनी चाहिए. इस दिशा में सभी मंडलों के प्रभारियों को स्थानीय स्तर पर अपनी टीम गठित कर मीडिया एवं सोशल मीडिया गतिविधियों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला संवाद प्रमुख संतोष दास ने तथा आभार प्रदर्शन जिला मीडिया टीम के सदस्य धनंजय मिश्रा ने किया. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्षगण अखंड विधायक सिंह, सतीश जायसवाल, भगत सिंह पैकरा, रवि शंकर महंत, बालीचरण यादव, आशीष गुप्ता, दिनेश बारी सहित जिला मीडिया टीम के रवि जायसवाल, दुर्गा शंकर दास, शरद सिन्हा, मयंक जायसवाल, श्रीधर केशरी, भूपेन्द्र सिंह, संजु यादव, अमित दास मानिकपुरी, रितेश कुमार गुप्ता, अभिमन्यु श्रीवास्तव, आद्या यादव, अमन केसरी, अमित बारी, अरिकेश यादव, भास्कर ईश्वरी, विकेश सारुता, बृजेश चौधरी, बुधमोहन सिंह, जमुना प्रसाद, जतिन परमार, कमल यादव, लक्ष्मण सिंह, मुनेश्वर यादव, नंदकेश्वर, नवीन गुप्ता, ओंकार नाथ यादव, प्रद्युम्न पैंकरा, प्रिंस चौबे, राजू सिंह, रमेश, रवि गोस्वामी, सचिन बारी, संजू यादव, सत्यम कश्यप, शिव नायक, शिवनारायण सिंह, शिवनाथ सिंह तथा सुरेखा पैंकरा उपस्थित रहे.
लेटेस्ट न्यूज़
पुलिस कस्टडी में उमेश सिंह की मौत का मामला, चौथे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं
November 12, 2025
8:52 am
खेत के मेड में मिला वृद्ध ग्रामीण का शव जांच में जुटी पुलिस
November 6, 2025
6:03 pm
ब्रेकिंग : काम करने आए युवक की हत्या,मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला
November 4, 2025
10:24 am
सब्जी बेचने वाली महिला पर बदमाशों का कहर,बढ़ते अपराध से शहर में भय का माहौल
October 30, 2025
11:19 am





