Explore

Search

November 24, 2025 1:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

M.S. सिंहदेव की 94 वी जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव भवन में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया 

अंबिकापुर. सरगुजा महाराज स्व. मदनेश्वर शरण सिंहदेव की 94वी जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी ने स्व. महाराज साहब की स्मृति में आज 2 जून को कई कार्यक्रम आयोजित किए गये. सर्वप्रथम राजीव भवन में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसके उपरांत उनकी स्मृतियों और सरगुजा क्षेत्र के विकास में उनके योगदान पर चर्चा की गई. इसके उपरांत प्रतीक्षा बस स्टैंड में स्थापित स्व महाराज साहब और स्व राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की युगल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके उपरांत माँ महामाया मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. राजीव भवन में आयोजित परिचर्चा में यह बात सामने आई कि वर्ष 1971 में राजस्व विभाग के सचिव रहते हुए उन्होंने किसानों और भूमिस्वामी के हित में प्रथम बार मध्यप्रदेश में ऋण पुस्तिक जारी करने की महत्वाकांक्षी योजना का सुझाव तत्कालीन राज्य सरकार को दिया जिसे तत्काल लागू किया गया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि इसके पहले भूमिस्वामी के खातों में भूमि का अंकन एकड़ में होता था जो ऋण पुस्तिका में हेक्टेयर में होने लगा. ऋण पुस्तिका ने अलग-अलग खातों के अलग अलग दस्तावेजों का एकीकरण कर भूमिस्वामियो को बड़ी राहत दी थी. उस समय इस योजना को भू-राजस्व में एक बड़ा सुधार माना गया था. आज भी 1971 में जारी ऋण पुस्तिका पर पूर्व महाराज साहब के हस्ताक्षर इस बात की गवाही देते हैं. चर्चा के दौरान राजपरिवार के इतिहासकार गोविंद शर्मा ने स्व. महाराज के शिक्षा और उनकी प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े यादों को साझा किया गया. उन्होंने जानकारी दी कि 1960 से 1967 के दौरान उनके व्यक्तिगत प्रयास से सरगुजा के हजारों परिवारों को सिंहदेव पट्टा योजना अंतर्गत पट्टा वितरण हुआ था. तब राजनीतिक नेतृत्व इस कार्य को लेकर आशंकित था लेकिन स्व महाराज साहब ने तत्कालीन सरगुजा जिले में इस योजना को सफलता पूर्वक लागू कर हजारों परिवारों को राहत दी थी. आज आयोजित विविध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता दी, जिनमें बालकृष्ण पाठक, जे पी श्रीवास्तव, अजय अग्रवाल, द्वितेन्द्र मिश्रा, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा, मो इस्लाम, रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, मधु दीक्षित, सत्येन्द्र तिवारी, अरविंद सिंह, अब्दुल अब्बास, नुरूल अमीन सिद्दकी, हेमंत तिवारी, संजय विश्वकर्मा, अनिल सिंह, शफीक खान, हेमंती प्रजापति, राशिद अहमद, बिज्जू गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, अतुल तिवारी, अनूप मेहता, अशफाक अली, गुरुप्रीत सिद्धु, अशोक अग्रवाल, विनोद एक्का, जमील खान, कलीम अंसारी, जेनबीब कुजूर, चंद्रप्रकाश सिंह,उर्मिला विश्वास, फूल साय लकड़ा, प्रमोद चौधरी, रजनीश सिंह, निकी खान, संजय सिंह, लोकेश पासवान, नीतीश चौरसिया, अमित तिवारी राजा , आशीष जायसवाल, शुभम जायसवाल, विकास केशरी, अविनाश कुमार, निखिल विश्वकर्मा, प्रभात रंजन सिन्हा, विकास शर्मा, मो इमरान, अमित सिंह, मिथुन सिंह, रोशन कनौजिया, वीरेंद्र सिन्हा, अमित सिन्हा, विनोद भास्कर, अलंकार तिवारी, अशोक जायसवाल, गीता रजक, प्रीति सिंह, साधना कश्यप, मंजू सिंह, हामिद, पूनम सोनी, सपना सिंह, मो सिराजुद्दीन, राहुल सोनी, सिफ़ायत अली, साहिल अली, शमशेर आलम, लोलार सिंह आदि शामिल थे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर