Explore

Search

November 24, 2025 3:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

भ्रष्टाचार इतनी की अब गरीबों के 12 हजार की शौचालय तक नहीं छोड़ रहे..भ्रष्टाचारी

अंबिकापुर. स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत बना शौचालय भी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट,ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से पैसों का बंदर बांट भी हो गया.

सरगुजा जिले के आकांक्षी ब्लॉक लखनपुर अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत बना शौचालय अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, जहां ठेका प्रथा से शौचालय का आधा अधूरा निर्माण कर ठेकेदार और अधिकारियों ने मिली भगत से राशि का बंदर बांट कर लिया है. हितग्राही को मिला ठेंगा. अक्सर देखा गया है, कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगो को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, लेकिन इसका फायदा अक्सर दूसरे उठा लेता है. यह कोई पहला मामला नहीं है,जहां शौचालय ही गायब हो गया और पैसा भी हजम. कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां इन्हे योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कोई और लुफ्त उठा लेता है.

दरअसल मामला लुण्ड्रा विधानसभा अंतर्गत आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के ग्राम बेलदगी के आश्रित ग्राम अलगा बेदोंपानी और आमापानी में एक दर्जन से अधिक पहाड़ी कोरवा निवासरत है जिन्हे स्वच्छ भारत मिशन योजना 2024 – 25 अंतर्गत ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से शौचालय का आधा अधूरा निर्माण कार्य कराया गया और किसी हितग्राही के एक शौचालय में दो टायलेट सीट बैठाया ,तो किसी हितग्राही के गड्ढा बनाकर ठेकेदार और कर्मचारियों ने मिली भगत कर शौचालय की राशि हजम कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बुटूल कोरवा पिता मंगल साय ,जगरोपण पिता मंगल साय ,लहंगा कोरवा पिता रामसाय,जेठी भाई पति मंगल सहाय, सुरेश कोरबा, बुधराम, कुंती कोरवा, रवि कोरवा, दुहनी कोरवा संहित अन्य पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों का वर्ष 24 – 25 में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय स्वीकृत हुआ. इसके बाद पंकज तिर्की नामक ठेकेदार आश्रित ग्राम अलका बैंदोपानी और आमापानी पहुंच पहाड़ी कोरवाओ का आधा अधूरा शौचालय निर्माण कराकर, जनपद कर्मचारी पंकज गुप्ता से मिली भगत कर ठेकेदार ने जियो टैग कराकर हितग्राहियों से 12-12 हजार रुपए खाते से निकलवा लिए शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण बिना ही राशि हजम कर लिया. आज हितग्राहियों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ रहा है, शौचालय निर्माण की आई तस्वीर साफ दिखाई पड़ रही है कि स्वच्छ भारत मिशन योजना का लाभ किस तरह धरातल पर दम तोड़ रही है.

“”””त्रिकेश्वर सिंह पैकरा सरपंच”””
इस संबंध में ग्राम पंचायत बेलदगी के सरपंच त्रिकेश्वर सिंह पैकरा ने आश्रित ग्राम पहुंच शौचायलयों का वस्तु स्थिति जाना,तो देखा कि शौचालय का निर्माण कार्य आधा अधूरा, ठेकेदार पंकज ग्राम कोसगा निवासी के द्वारा किया गया है. सरपंच ने हितग्राहियों से बात की तो पता चला 12-12000 की राशि हितग्राहियों से ठेकेदार पंकज ले चुका है, और शौचायलयों का जिओ टेक पंकज गुप्ता द्वारा किया गया है. इस संबंध में ग्राम सरपंच सचिव रोजगार सहायक को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है. इस संबंध में सरपंच ने फोन पर मुख्य कार्य पालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे से बात किया, तो उनके द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय का पैसा हितग्राहियों के खाते में नहीं डाला गया है.

बरहाल इतने कम राशि का भी बंदरबांट आखिर भ्रष्टाचार की कोई सीमा होती है,जरूरत मंद लोगो को 12 हजार रुपए की सहायता राशि देकर शौचालय का निर्माण कराने कही जाती है,इस रुपए का भी बंदरबांट कर देते है लोग.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर