Explore

Search

November 24, 2025 3:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

चुनावी वादे होते है लाखो,जमीनी हकीकत आप देखिए…लुण्ड्रा विधानसभा से फिर आई पानी की समस्या

सरगुजा. लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में आखिर कितनी है पानी की समस्या,आए दिन देखने को मिल रहा,कहीं ढोढ़ी बना सहारा तो कहीं कुंआ, ये सिलसिला कब होगा खत्म,सोलर ड्यूल पंप लगाने के चक्कर में पुरानी हैंडपंप में ही फिट कर दिए क्रेडा विभाग ने अब ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए भटक रहे है.

दरअसल सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलदगी के आमापानी और अलगा बेंदोपानी में निवासरत कोरवा जनजाति परिवार कुआं का दूषित पानी पीने को मजबूर है, यहां सोलर ड्यूल पंप लगा है,जो लंबे समय से खराब पड़ा है और क्रेडा विभाग आंख मूंद रखा है.
ऐसी ही समस्या बीते दिनों इसी विधानसभा के कटिंदा के आश्रित ग्राम बगदेवा से निकल कर सामने आई थी, और अब फिर पानी की समस्या सामने आ रही है.

भीषण गर्मी में बूंद बूंद की तलाश पानी की प्यास कैसे बुझ पाती है,ये अलगा बेंदोपनी और आमापानी की जनता से पूछिए,विधायक जी,ये आप के ही विधानसभा के जनता है,जो अपनी कीमती वोट देकर आपको जिताया है,और आज इन्हे पानी की बूंद बूंद की तलाश करनी पड़ रही है.

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा विभाग के द्वारा वर्ष 2020-21 में जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम बेलदगी आमापानी और अलगा बैंदोपानी में 19 लाख 60 हजार रुपए का सोलर ड्यूल पंप का स्थापना कर पुराने हैंडपंपो में बोर लगाकर घरों में नल कनेक्शन देकर पानी सप्लाई चालू किया गया था,प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में हैंड पंप ड्राई हो जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है, और गांव में निवास करने वाले दो दर्जन से अधिक कोरवा जनजाति परिवार कुआं का दूषित पानी पीने में उपयोग करते हैं, दूषित पानी पीने से पहाड़ी कोरवा परिवार आए दिन बीमार का शिकार होते हैं.

चुनावी वादे होते है लाखो,जमीनी हकीकत आप देखिए…
आपको बता दें प्रदेश में सरकारें बदलती रहती है,जब चुनाव की बिगुल बजती है,तब जनप्रतिनिधि लाख वादे लेकर जनता से वोट मांगने उनके दरवाजे तक पहुंचते है,लेकिन चुनाव जीतते ही,जनता की मूलभूत सुविधाएं धरी की धरी रह जाती है,हम इसलिए ऐसे कह रहे है,क्योंकि लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या आए दिन निकल कर सामने आ रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण (बगदेवा निवासी थे) और अब आलगा बेंदोपानी और आमापनी की जनता है,जिन्हे इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाने कुंआ का सहारा लेना पड़ रहा है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर