अंबिकापुर. रिश्वत – रिश्वत, बार – बार कब सुधरेगी सिस्टम खाखी वर्दी पर लगा रिश्वत लेने का आरोप.
दरअसल सरगुजा जिले के दरीमा थाना प्रभारी के ऊपर 25000 रुपए रिश्वत मांगने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. वही पीड़ित परिवार जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ अंबिकापुर पहुंचकर एडिशनल एसपी से मामले की शिकायत की है. आपको बता दें कि थाना दरिमा क्षेत्र के अरची गांव का यह पूरा मामला है. जहां की पीड़िता ने दरिमा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी,कि उसका पति और उसकी बहन भाग गया है,लेकिन दरिमा पुलिस अब तक भागे हुए लोगों को नहीं खोज पाई, पीड़िता का आरोप है कि जब-जब पीड़िता के पति और बहन को पुलिस खोजने जाती है, तब – तब गाड़ी और पेट्रोल के लिए पीड़िता से पैसे का डिमांड किया जाता था और पीड़िता पुलिस को रुपए भी देती थी, लेकिन अब तक पुलिस पीड़िता के पति और बहन को नहीं खोज पाई है, पीड़िता अपने पति और बहन को खोजने के लिए पुलिस को कह रही है तो दरिमा थाना प्रभारी, पीड़िता के पति और बहन को खोजने के एवज में 25000 रुपए का डिमांड कर रहे हैं, पीड़िता और ग्रामीण आज जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवनारायण यादव के साथ अंबिकापुर पहुंचे और एडिशनल एसपी से इस पूरे मामले की शिकायत की है. बरहाल अब पुलिस किस तरह पीड़िता की मदद कर पाती है यह देखने वाली बात होगी.





