Explore

Search

November 24, 2025 12:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

टेलीग्राम पर ऑनलाइन 1117778 रुपए ठगी का शिकार हुआ युवक

सरगुजा. टेलीग्राम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक गंवाए 1117778 रुपए रिपोर्ट दर्ज.

सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. टेलीग्राम पर रकम दुगुना का झांसा देकर युवक से ग्यारह लाख सत्रह हजार साथ सौ अठत्र (1117778) रुपए ठगी की गई है. ठगी होने का एहसास होने पर युवक लखनपुर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मा दास पिता श्याम दास उम्र 32 वर्ष ग्राम केवरी थाना लखनपुर निवासी ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2024 दिसंबर माह में टेलीग्राम पर मैसेज आया और 90580 पंप गोल्ड माइंडेट गोल्ड और क्वाइन कंपनी में काम करने की बात कही. गोल्ड खरीदने बेचने को लेकर बात हुई युवक के द्वारा शुरुआत में ₹8000 ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया गया 1 घंटे के बाद रकम दुगुना होकर 16000 रुपए खाते में आया दूसरे दिन युवक ने 20000 डालने पर रकम दुगुना होकर 40000हजार वापस आया. युवक लगातार कई खाते में पैसा डालते गया जब पैसा वापस आना बंद हो गया तो युवक को ठगी का एहसास हुआ, और उसके बाद लखनपुर थाने पहुंच युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराया. लखनपुर पुलिस धारा 318 (4) BNS आईटी एक्ट की धारा 66Dके तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर