Explore

Search

November 24, 2025 5:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

विधायक जी सरकारें बदल गई..कब मिलेगा आपके क्षेत्रवासियो को दूषित पानी से छुटकारा..PM की ड्रीम योजना भी फैल 

सरगुजा. सरकारें भी बदल गई मगर दूषित पानी से नहीं मिल पाया छुटकारा,ये विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा का है,जहां विधायक प्रबोध मिंज चुनाव से पहले बेशुमार वादे किए,लेकिन सालो बीतने के बाद इन्हे शुद्ध पानी नही दिला पाए. वहीं दूसरी ओर जल जीवन मिशन के तहत टंकी का निर्माण कार्य शुरू किए वर्षो बीतने को है लेकिन यह भी एक शो पीस बना हुआ है.

दरअसल सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर विकासखंड के ग्राम कटिंदा के आश्रित ग्राम बगदेवा के 2 दर्जन से अधिक विशेष आरक्षित पण्डो जनजाति परिवार के लोग ढोड़ी का दूषित पानी पीने को आज भी मजबूर है.

आपको बता दें कि लखनपुर ब्लॉक मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आश्रित ग्राम बगदेवा है जहां करीब दो दर्जन से अधिक परिवार निवासरत है, यह परिवार 1 किलोमीटर की दूरी तय कर खेत में बने ढोढ़ी का दूषित पानी लाकर पीने को मजबूर है. जबकि ढोढ़ी का दूषित पानी पीने योग्य नहीं है,इसके बाद भी ढोढ़ी के पानी को पी रहे हैं,जिससे आए दिन यहां निवास करने वाले ग्रामीण परिवार बीमार पड़ते रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया की पेयजल की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है.

खराब पड़े हैंडपंप बना शो पीस….प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में हैंड पंप ड्राई तथा खराब होने की स्थिति में ढोड़ी का दूषित पानी उपयोग करते है. गांव में दो हैंडपंप ड्राई पड़े और जंग भी लग चुके है, वहीं जल जीवन मिशन योजना के तहत घरों में नल कनेक्शन तो किए गए हैं लेकिन उन नलों से पानी नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि पानी टंकी का निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा है. विशेष आरक्षित पण्डो जनजाति परिवार के द्वारा कई बार हैंडपंप मरम्मत कराने सरपंचों को कहा जाता है ,परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता. 

प्रधानमंत्री के ड्रीम योजना फैल होता साफ दिखाई दे रहा..

गौरतलब है कि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम योजना जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में पानी टंकी का निर्माण करा घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल घर-घर उपलब्ध कराना था, लेकिन पीएचई विभाग की अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह जल जीवन मिशन योजना का लाभ गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. जिससे प्रधानमंत्री के योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता साफ दिखाई दे रहा है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर