अंबिकापुर. खोए हुए मां की तलाश कर रहे बेटा,थाने में शिकायत दर्ज कर जल्द ढूंढने कर रहा निवेदन.दरअसल रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बटवाही मुड़ापारा निवासी तहरून निशा 23 मई 2025 से घर से लापता हो गई है. जिसकी शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज कराई भी जा चुकी है. बताया जा रहा है की तहरुन निशा की दिमागी हालत ठीक नहीं है. बीते दिन बतौली के सेदम पेट्रोल पंप पर देखा गया था. लेकिन उसके बाद कही पता नई चल रहा है. इनके पुत्र राज अंसारी लोगो से हाथ जोड़ अपील कर रहे है की यदि इनकी मां को देख कोई इन्हे बताए तो उनको 5 हजार रुपए मदद करने पर दिया जायेगा.
संपर्क नंबर,9399886262.7770848463





