अंबिकापुर. सरगुजा जिला में झोलाछाप डॉक्टरों की कमी कभी नहीं हो सकती,क्योंकि ये बिना किसी डर भय के अपना सेवा शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दे रहे है.
दरअसल ताजा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के पुटा से आया है जहां सोनू पांडे नामक व्यक्ति उत्तरप्रदेश का निवासी है,जो गांव में लोगो का उपचार कर रहे है,और इनकी बकायदा लाइसेंस भी बन रहा है,ताकि अपनी सेवा बड़े पैमाने स्तर पर दे सके. सोनू डॉक्टर का यह भी कहना है कि यदि कोई अधिकारी जांच के लिए आयेंगे तो उन्हे,क्या क्या इलाज करता हूं यह भी बता सकता हूं.
शहर से गांव तक फैले बिना डिग्री वाले डॉक्टर..
पाठको को यह भी बता दें कि अंबिकापुर शहर से लगे बनारस रोड में एक फेमस व्यापारी क्लीनिक संचालित है,जिसे प्रशासन द्वारा कई बार सील भी किया जा चुका है,लेकिन सेटिंग से यह दूसरे दिन खुल जाता है,शायद किसी न किसी पार्टी इनका मदद करने आगे आ जाता है. ऐसे ही प्रतापपुर मार्ग सरगंवा राजा गैस गोदाम के पास भी एक अपनी गोरख धंधा चला रहा है,आखिर शहर के जिम्मेदार अधिकारी इनपर कठोर कार्रवाई क्यों नही कर पाता यह कह पाना मुश्किल होगा.
बरहाल जिले के लखनपुर से अंबिकापुर इन झोलाछाप डॉक्टरों की फौज पर जिला प्रशासन कब ठोस कदम उठाती है यह देखने वाली बात होगी. आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं,यदि बिना डिग्री,बिना प्रेस्टिक के लोगो का इलाज किया जाए तो क्या हो सकता है.





