अंबिकापुर. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 34वीं पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर एक परिचर्चा भी आयोजित की गई जिसपर कांग्रेस के वरिष्ठ-कनिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये. इस परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत में दुनिया के सर्वाधिक युवा मतदाता हैं. इसका श्रेय स्व राजीव गांधी के द्वारा किये गए चुनाव सुधारों को जाता है. उनके कार्यकाल में मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष की गई जिसके बाद देश की राजनीति में युवा सोच का समग्र विकास हुआ और उनके विचारों को राजनीतिक महत्व प्राप्त हुआ. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के प्रयासों के फलस्वरूप स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हुई. उनके प्रयासों से प्राप्त गति के कारण आज संसद और विधानसभा में महिला आरक्षण को स्थान मिलने की दिशा में प्रयास हो रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव ने कहा कि भारत आज जिस डिजिटल युग में जी रहा है वो राजीव गांधी की देन है. उन्होंने देश को 21 वीं सदी में ले जाने के जो प्रयास किये और जो नीव रखी, उसके फलस्वरूप आज देश स्वस्फूर्त रूप से दुनिया में एक डिजिटल शक्ति बन गया. परिचर्चा ओर सभा का संचालन एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने किया. इस दौरान इस दौरान जे पी श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम,श्रीमती मधु दीक्षित, सत्येंद्र तिवारी,रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, शफीक खान, बिज्जू गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, हेमंत तिवारी, लालचंद यादव, विवेक सिंह, अनूप मेहता, अशफाक अलि, जमील खान, मदन जायसवाल, दीपक मिश्रा, शांतनु मुखर्जी, आलोक सिंह, विनोद एक्का, कलीम अंसारी, चंद्रप्रकाश सिंह, जीवन यादव,लोकेश कुमार, पंकज शुक्ला, प्रमोद चौधरी, रजनीश सिंह, निकी खान, अमित तिवारी राजा, आतिश शुक्ला, अविनाश कुमार, मिथुन सिंह, प्रभात रंजन सिन्हा, सोहन जायसवाल, मो इमरान सिद्दीकी, विकास शर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, आशीष जायसवाल, अमित सिन्हा, शिवांशु गुप्ता, तिरथ चौधरी, तरणराज सिंह, जे कुजूर, प्रीति सिंह, मेघा खांडेकर, मालती सिंह, हमीदा, गीता रजक, चंचला सांडिल्य, मंजू सिंह, सपना सिंह, उर्मिला विश्वास, अनिता सिन्हा, साधना कश्यप, सावित्री ठाकुर, राधे अग्रवाल, अतुल यादव, परमेश्वर भगत, ऋसभ जायसवाल, अंकित जायसवाल, गौतम गुप्ता, संजर नवाज़, दीपेश धर, प्रियांशु जायसवाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.
पुण्यतिथि पर याद किये गए यू एस बाबा
सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व उमेश्वर शरण सिंहदेव को उनकी छठवीं पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज ही के दिन 2019 में 78 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ था. सरगुजा संभाग में उन्हें सहकारिता का पितामह भी कहा जाता था। सहकारिता क्षेत्र में उनके योगदान पर इफको के द्वारा उन्हें अपने सर्वोच्च पुरुस्कार सहकारिता बंधु से भी नवाजा था.





