अंबिकापुर. शादी समारोह कार्यकर्म से लौट रहे विडियो ग्राफर टीम की कार एनएच 43 गुतुरमा नाला के पास पलटी,घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल.
दरअसल रायगढ़ जिले के लैलूंगा से विडियो ग्राफर की एक टीम अपने साथियों के साथ बीते रात बतौली में हो रहे एक शादी कार्यकर्म को सूट करने पहुंचे हुए थे,कार्यकर्म खत्म कर अपने घर लौट रहे विडियो ग्राफर टीम की कार गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई,इस दुर्घटना में तीन लोगो को चोटें आई हैं जिन्हे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी इलाज जारी है.





