अंबिकापुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश मे निकाली गई तिरंगा यात्रा.
दरअसल भारतीय सेना के सम्मान मे निकला सरगुजा पुलिस का तिरंगा यात्रा,अंबिकापुर शहर के प्रमुख चौक चौराहो मे पुलिस टीम द्वारा मोटरसायकल रैली निकालकर देश के सैनिको के अदम्य साहस को किया गया सलाम. इस रैली के जरिए सरगुजा पुलिस की देशभक्ति एवं जनसेवा से ओतप्रोत कार्यक्रम से नागरिको मे हुआ देशभक्ति का संचार.
आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टोलरेंस नीति और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित कार्यक्रम तिरंगा यात्रा का आयोजन शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रक्षित केंद्र से पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को मोटरसायकल रैली तिरंगा यात्रा की शुरुवात की गई, सरगुजा पुलिस के तिरंगा यात्रा रैली से पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों मे खासा उत्साह देखने को मिला, सरगुजा पुलिस के जवान अपने हाथो मे तिरंगा लिए देश के सुरवीर सैनिको को उनके अदम्य साहस एवं पराक्रम के लिए सम्मान प्रकट किया.
तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से रवाना होकर जयस्तम्भ चौक, पुराना बस स्टैंड,ब्रम्ह रोड,संगम चौक,घड़ी चौक,गाँधी चौक,आकाशवाणी चौक, मिशन चौक, प्रतापपपुर चौक लरंगसांय चौक होते हुए पुनः रक्षित केंद्र पहुंची, सरगुजा पुलिस की देशभक्ति एवं जनसेवा से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा से नागरिको मे देशभक्ति का संचार हुआ एवं भारतीय सैनिको के जज्बे को सलाम किया गया.





