Explore

Search

November 23, 2025 7:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तिरंगा यात्रा में विधायक कलेक्टर हुए शामिल

लखनपुर. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना की बहादुरी और शौर्य सम्मान को लेकर लखनपुर नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था. जहां इस यात्रा में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर शामिल हुए. आज शनिवार को लखनपुर नगर के गुजरी चौक से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग होते हुए स्वामी आत्मानंद विद्यालय लखनपुर पहुंचा और तिरंगा यात्रा का समापन हुआ. तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय, करनाल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से नगर गूंज उठा. यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी. इस तिरंगा यात्रा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चे विधायक कलेक्टर भाजपा पदाधिकारी नगर वासी सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे. अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों के नरसंहार से पूरे देश को झागझोर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने साहस और रणनीतिक कौशल का परिचय देते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला कर मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के सेना से प्रशिक्षित आतंकवादियों के द्वारा पहलगाम घटना को अंजाम दिया गया उनका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक दंगे फैलाना था. जम्मू कश्मीर में जो अमन शांति स्थापित हो रहा था. उस अमन शांति को को खत्म करना था. नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू, जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल, भाजपा नेता दिनेश साहू, सुभाष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र जयसवाल , रमेश जायसवाल,सुरेश जयसवाल, नरेंद्र पांडे भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी महेश्वर राजवाड़े का मंदिर राजवाड़े,शमीमुद्दीन खान हाशिम खान, एसडीएम वन सिंह नेताम, थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, मनोज तिवारी, सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर