Explore

Search

November 23, 2025 9:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उभरते गायक कलाकारों को प्रोत्साहित करने 18 मई को होगी आयोजित”देशभक्ति व सदाबहार फिल्मी गीतों की शाम”

अंबिकापुर. संगीत संघ अंबिकापुर के तत्वावधान में “देशभक्त जांबाजों के नाम, देशभक्ति व सदाबहार फिल्मी गीतों की शाम” कार्यक्रम 18 मई को स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर, स्कूल रोड़ अंबिकापुर में आयोजित किया गया है. यह जानकारी देते हुए संगीत संघ अंबिकापुर की संयोजिका मीना वर्मा ने बताया कि हमारे देश के सैनिकों के पराक्रम तथा शौर्य को नमन करने तथा उभरते गायक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देशभक्ति व सदाबहार फिल्मी गीतों की शाम 18 मई दिन- रविवार को सायं 6:30 बजे से आयोजित होगी. इस अवसर पर संगीत संघ के अध्यक्ष संतोष दास सरल, सदस्य जयेश वर्मा, लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल, फरीद खान तथा राधेश्याम मानिकपुरी ने नगर के संगीतप्रेमियों तथा गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने की अपील की है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर