Explore

Search

November 23, 2025 8:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

MP सरकार में मंत्री के अमर्यादित टिप्पणी को लेकर..फूंका गया फुटला

सरगुजा. ऑपरेशन सिंदूर की जाँबाज महिला सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के द्वारा की गई अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा विजय शाह का पुतला दहन किया गया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में किये गए इस पुतला दहन में कांग्रेस ने इस मंत्री की बर्खास्तगी के साथ ही इसके विरुद्ध अपराध दर्ज कर मुकदमा चलाने की मांग की है. विजय शाह के विरोध में कॉंग्रेस ने प्रतीकात्मक रूप से पुतले का मुँह काला कर के गले मे जूते की माला पहनाकर उसका दहन किया. इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि भाजपा के मंत्री का महिला सेनाधिकारी पर की गई ओछी टिप्पणी युद्धकाल में सेना का मनोबल तोड़ने वाला है. कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार पुश्तों से भारतीय सेना में शामिल हो देश की सेवा कर रहा है ऐसे देशप्रेमी परिवार की महिला सेनाधिकारी को आतंकवादी की बहन कहना शर्मनाक होने के साथ ही देशद्रोह भी है. मंत्री विजय शाह लगातार निम्न स्तर के बयान देते रहते हैं. ऐसे व्यक्ति को भाजपा चुनाव में न केवल टिकट देती है साथ ही मंत्री भी बनाती है. स्पष्ट है कि भाजपा अमर्यादित आचरण वाले लोगों को प्रमोट करने वाली पार्टी है. अजय अग्रवाल, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम, संजय विश्वकर्मा , रामविनय सिंह,जगन्नाथ कुशवाहा, बिज्जू गुप्ता, शफीक खान, दुर्गेश गुप्ता, सरोज साहू, अरुण मिंज, राशिद अहमद, संजीव मंदिलवार, पपिन्दर सिंह, अशोक अग्रवाल, हरभजन भामरा, अनिल सिंह, अनिल सिंह कर्नल, शैलेंद्र सिंह, अनूप मेहता, अशफाक अलि, जमील खान, नरेंद्र विश्वकर्मा, प्रभात रंजन सिन्हा, लालचंद यादव, लक्ष्मी गुप्ता, शिवेश सिंह, आलोक सिंह, विनोद एक्का, शांतनू मुखर्जी,चंद्रप्रकाश सिंह,कलीम अंसारी, बाबर खान, काजू खान, दीपक मिश्रा, सुदामा कुर्रे, जीवन यादव,लोकेश कुमार, वीरेंद्र पाठक, प्रमोद चौधरी, रजनीश सिंह, लुकस एक्का,अमित सिंह, शिवप्रसाद अग्रहरि, दिनेश शर्मा, आशीष जायसवाल, शुभम जायसवाल,विकास शर्मा, उपेंद्र गुप्त, जे कुजूर, शमा परवीन, गीता रजक, मंजू सिंह,प्रीति सिंह, ममता सिंह, रूपा ताम्रकार, अंजू सिंह, उर्मिला, तृप्त राज सिंह धंजल, विश्वास, बिज्जू गुप्ता,दिलीप धर ,अमित तिवारी राजा, आतिश शुक्ला, निखिल विश्वकर्मा, निकी खान , राजू सिंह, संजय सिंह, अंशु गुप्ता, तरणजीत सिंह, रोशन कन्नौजिया, विकास दुबे, परवेज आलम गांधी, कृष्णा मुरारी शर्मा, राहुल सोनी, साहिल अली, अतुल, शैफिन राजा, यश, आदि मौजूद थे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर