सरगुजा. अंबिकापुर के पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में भ्रष्टाचार का आलम चरम सीमा पर पूर्व में दोषी पाए गए आरक्षक को पुनः मलाई खाने का मिला अवसर. करीब 6 से 7 सालों से जमे है एक ही जगह. हमारे सूत्र बताते है अंबिकापुर पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में पूर्व में हुए घोटाले की जांच में दोषी पाए गए थे आरक्षक जिसके बाद सस्पेंड भी किया जा चुका था,लेकिन आखिर किसकी मेहरबानी है जो पुनः वापस लौट अपनी दबदबा बना बैठे है,पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में. किसकी मजाल कि इनकी कोई बाल भी बाका कर सके.
बरहाल जल्द ही उस दबंग दोनों आरक्षकों की कारनामा आप सब के सामने प्रकाशित की जाएगी,तब तक के लिए थोड़ा इंतजार करे.





