Explore

Search

November 24, 2025 4:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

39 हाथियों का दल सरगुजा जिले में घुसा.. वन विभाग कर रहे निगरानी

सरगुजा. 39 हाथियों का दल कोरबा से उदयपुर रेंज में दाखिल किया वही विभाग निगरानी में जुटे हुए. दरअसल सरगुजा जिले में आए दिन हाथियों का आवाजाही उदयपुर सहित मैनपाट क्षेत्रों में लगा रहता है,वही हाथियों के आगमन के बाद किसानों की फसल सहित घरों को भी नुकसान पहुंचाता है. उदयपुर के ग्राम बकोई के जूज डांड में 39 हाथियों का दल विचरण कर रहा है,हाथियों पर वन विभाग की टीम निगरानी लगातार कर रहा है ताकि जानमाल की हानि न हो सके.

ये हाथी कोरबा जिले की सीमा पार कर हाथियों का दल सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में पहुंच गया है, फिलहाल ग्राम बकोई के जूज डांड क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं, हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रहा है. मौके पर रेंजर कमलेश राय और परिक्षेत्र सहायक गिरीश बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद हैं. वन अमला लगातार हाथियों की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर