Explore

Search

November 23, 2025 7:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Good Friday के दिन महागिरजाघर अंबिकापुर में यीशु की बलदान को याद कर,मसीही समाज भक्ति आराधना में हुए लीन

अम्बिकापुर. मसीही समाज पवित्र सप्ताह गुडफ्राइडे के दिन यीशु को क्रुसित कर सूली पर चढ़ाये जाने के दिन को याद कर भक्ति आराधना में लीन हुए. गुडफ्राइडे के अवसर पर नवापारा स्थित बेदाग ईश माता महागिरिजाघर में परम्परागत ढंग से विविध धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए.

शुक्रवार को समस्त धार्मिक अनुष्ठान अम्बिकापुर धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप अंतोनिस बड़ा की अगुवाई में फादर विलियम उर्रे व पल्ली पुरोहित् फादर जार्ज ग्रे कुजूर ने संयुक्त रूप से सम्पन्न कराया.
इस दिन ही राजा पिलातयूस ने प्रभु यीशु को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाकर यीशु के ही कंधे पर क्रूस लादकर उन्हें कलवारी पहाड़ ले जाने का आदेश दिया था और उन्हें सूली पर चढ़ा दिया गया था, प्रभु येशु ने जिस तरह दुखभोग किया उन्ही पलों को याद कर दोपहर 2 बजे से क्रूस रास्ता कार्यक्रम
पटेल पारा के अगुवाई में, चौदह पारा टोलों के लोगों ने क्रमवार मिलकर सम्पन्न कराया. इसके पश्चात बिशप ने पवित्र शुक्रवार विशेष धर्मविधि के अनुष्ठानों को सम्पन्न कराते हुए कहा कि आज का दिन समस्त मानव की मुक्ति के लिए प्रभु येशु के बलिदान का दिन है. येसु ने जहां हमारे लिए अपने प्राण दे दिए, अपना जीवन समर्पित कर दिया लेकिन आज हम और हमारे इर्द गिर्द येसु के वो संदेश व प्रेरणा क्यों नही दिखते, स्वार्थों को लेकर लोग आपसी मारामारी में लगे हुए हैं, वास्तव में हम उन मूल्यों से भटक गए जो येसु ने अपने प्राण व रक्त देकर दिए.

इस दौरान पवित्र बाइबल से दो पाठ का वाचन होलीक्रास की सिस्टर साधना तिर्की व सिस्टर मंजू किरण तिर्की द्वारा किया गया. प्रभु येशु के दुखभोग कथा का वाचन सेंट जेवियर के फादर्स ने कर उन पलों का स्मरण किया गया. इस दौरान बीच बीच मे भक्तिमय गीतों की मनमोहक प्रस्तुति सिस्टर सबीना केरकेट्टा की अगुवाई में होलीक्रास व पटपरिया की टीम ने भक्तों के बीच माहौल को दुखभोगमय बना रही थी.
इस अवसर इस अवसर पर पूर्व महापौर अजय तिर्की, राजेन्द्र तिग्गा, काथलिक सभापति फ्रांसिस केरकेट्टा , रुबेन तिग्गा,
डॉ रोजलिन,जगजीत मिंज , अजय अरुण मिंज, भानु खलखो, फादर फ़ा मुक्ति, फा पीटर व बड़ी संख्या में मसीहिजन उपस्थित थे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर