Explore

Search

November 24, 2025 9:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

क्या सरगुजा में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है..महिला से गाली गलौज करता पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल 

अंबिकापुर. गालीबाज पुलिस वाला अब यही देखना बाकी था,यातायात सुरक्षा में तैनात जवान ने महिला से गाली गलौज तक कर डाला. अब विभाग की किरकिरी हो रही है.

दरअसल सरगुजा पुलिस की आए दिन कुछ न कुछ कारनामा निकलकर सामने आने में कमी नहीं हो रही,कभी रिश्वत,कभी धमकी और अब महिला के साथ बदसलूकी.

सोसल मीडिया में एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस विडियो पर यातायात विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मी का अमर्यादित भाषा जो विभाग को शर्म से डुबो दिया है.

क्या ये सही है..क्या पुलिसकर्मी महिला को गाली दे सकता है..सूत्रों के हवाले से ये गालीबाज अंबिकापुर के यातायात विभाग में पदस्थ बताया जा रहा है..पहले लोगों के साथ बदतमीजी करो और फिर मौका देखकर फंसा दो..मजाल है कोई इनके आगे बोल सके..अंबिकापुर में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है.

यदि सरकार गंभीर नही हुई तो आने वाले समय में स्थिति और भी खराब होने वाली है..ध्यान रहे आपकी सुरक्षा की जवाबदारी आपकी स्वयं की होता साफ दिखाई पड़ रही है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर