Explore

Search

November 23, 2025 8:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंबिकापुर में ईद उल फितर की नमाज अदा करने समय निर्धारित की गई

अंबिकापुर. हजरात अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन जमा मस्जिद अंबिकापुर के जानिब से ईद की त्यौहार को लेकर यह ऐलान किया जाता है कि ईद का चांद आज 30 मार्च 2025 शाम को नजर आ गया है, लिहाजा कल 31 मार्च 2025 दिन सोमवार को ईद मनाई जाएगी. अंबिकापुर शहर में ईद की नमाज अदा करने समय निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है.

ईदगाह में ईद उल फितर का नमाज का टाइम रखा गया है सुबह 9:00 बजे हजरत मौलाना अबरार साहब नमाज पढ़ाएंगे और जमा मस्जिद में 9:30 बजे ईद उल फितर के नमाज का टाइम रखा गया है यहां असीमुद्दीन नमाज पढ़ाएंगे इसी तरह तकिया शरीफ मस्जिद आलिया में 8:30 बजे नमाज का टाइम रखा गया है यहां हजरत मौलाना मुख्तार साहब नमाज पढ़ाएंगे. आप हजरात से गुजारिश है कि वक्त मुकरर पर तशरीफ लाकर नमाज अदा करें.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर