Explore

Search
Close this search box.

Search

April 24, 2025 1:33 am

दो गुटों में मारपीट के मामले में,पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही पर उठ रहे सवाल

सरगुजा. पैसा देने के बहाने दो युवकों की घर में बुलाकर बेरहमी से पीटाई, पीडित युवकों ने पुलिस पर लगाया एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप.

दरअसल पुरा मामला अम्बिकापुर के दर्रीपारा मोहल्ले का हैं जहां बुधवार को दो गुटो में मारपीट और पत्थरबाजी का मामला सामने आया था, पीडित आदित्य प्रताप सिंह ने बताया उसने दर्रीपारा निवासी सत्यम सिंह को 90 हजार रुपये उधार दिए थे, जिसे वो काफी दिनो से सत्यम सिंह से मांगने का प्रयास कर रहा था और सत्यम के द्वारा काफी दिनो से टाल मटोल किया जा रहा था. वही पैसो के लिए बार बार फोन किए जाने से सत्यम सिंह काफी नाराज भी था पीडित आदित्य ने बताया की वह अपने दोस्तो के साथ मार्केट में घुम रहा था उसी दौरान दर्रीपारा निवासी सत्यम सिंह ने फोन कर उधार का पैसा 90 हजार वापस करने के लिए अपने दर्रीपारा निवास के पास बुलाया,जिसे लेने के लिए आदित्य अपने दोस्तो के साथ सत्यम सिंह के घर के पास पहुंच गया,आदित्य ने बताया की सत्यम सिंह के घर पर उसके अलावा ललित सोनी, हिमांशु सिंह, शैलु सिंह, सुशांत सिंह, मयंक सिंह, नमों नारायण सिंह भी मौजुद थे, जब आदित्य ने अपने पैसे की मांग की तो सत्यम सिंह यह कहते हुए की तु मेरे से पैसा वसुल पाएगा कहते हुए आदित्य से गाली गलौज करने लगा,जब आदित्य और उसके साथियों के द्वारा उनके गाली गलौज का विरोध किया तो सत्यम सिंह और वहां मौजुद उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया और सत्यम सिंह अपने पिता नमो नारायण के साथ आदित्य प्रताप को गले में पहने चैन से उसका गला दबाने लगा, आदित्य का दम घुटता देख दोस्तो ने किसी तरह उसे सत्यम सिंह और उसके पिता से उसको छुडाया, मारपीट होता देख आदित्य अपने आप को छुडाकर अपने दोस्तो के साथ वहां से भागने का प्रयास करने लगा लेकिन सत्यम सिंह उसके पिता नमो नारायण और अन्य साथियों ने सभी को रोक लिया,वही आदित्य के दोस्त कुणाल साहु ने मौका पाकर अपने बडे भाई विशाल साहु को फोन कर मारपीट और सत्यम सिंह के और उसके साथियों के द्वारा रोक लिए जाने की जानकारी दी,जानकारी मिलते ही विशाल साहु सत्यम सिंह के घर के पास पहुंचा और मामले को शांत कराने का प्रयास करने लगा,इसी दौरान सत्यम सिंह के चाचा नरेंद्र सिंह और शैलु सिंह अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गए और बिना बात जाने आदित्य और उसके साथियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, मौका पाकर सत्यम सिंह के साथ खडे उसके पिता और साथियों ने भी घर से हथियार निकाल कर उन सभी को मारने लगे,जिससे आदित्य और उसके साथियों को गंभीर चोटे भी आई हैं.मारपीट बढता देख आदित्य अपने साथियों के साथ वहां से भागने लगा, उनको भागता देख सत्यम सिंह उसके पिता नमो नारायण चाचा नरेंद्र सिंह, ललित सोनी, हिमांशु सिंह, शैलु सिंह, सुशांत सिंह, मयंक सिंह ने उनपर ईट पत्थर और खप्पर फेंक कर मारना शुरु कर दिया,जिससे आदित्य और उसके साथियों को चोंटे भी आई,इस दौरान किसी तरह आदित्य और उसके साथी वहां से जान बचाकर सीधे मणिपुर थाना पहुंचे,पीडितों ने मामले की जानकारी मणिपुर थाना प्रभारी को दी,पीडितों का आरोप हैं की उनके बातों को सुनने के बजाए उलटा उनके उपर ही केस दर्ज कर दिया गया, पीडितों ने मांग की हैं की उनकी पक्ष को गंभीरता से लिया जाए, वारदात के जगह की सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला जाए और उसके आधार पर निष्पक्ष कार्यवाही की जाए.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर