Explore

Search

November 23, 2025 8:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दरगाह शरीफ तकिया मजार और काली मंदिर को अंजुमन कमेटी से कराया गया मुक्त

सरगुजा. अंबिकापुर के दरगाह शरीफ तकिया मजार को ग्राम पंचायत ने अंजुमन कमेटी के कब्जे से मुक्त करा लिया है. तकिया मजार और काली मंदिर के रख रखाव को लेकर ग्राम पंचायत और अंजुमन कमेटी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

दरअसल अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम रनपुर खुर्द में स्थापित (दरगाह शरीफ तकिया मजार) और मंदिर के देखरेख का खर्च पंचायत मद से हमेशा होता था. जबकि अंजुमन कमेटी मजार पर अपना मालिकाना हक जमा बैठी थी. इसके बाद चंदे और चढ़ावे के पैसे को अंजुमन कमेटी रखा करती थी. जबकि ऑडिट रिपोर्ट भी कलेक्टर को कमेटी द्वारा नही सौंपा जाता था. जिसका विरोध लंबे समय से ग्राम पंचायत कर रही थी. वही आज ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा बुलाकर तकिया मजार को अंजुमन कमेटी के कब्जा से मुक्त कराने का प्रस्ताव रखा गया, जहां सर्व सहमति से प्रस्ताव को पारित करते हुए दरगाह शरीफ तकिया मजार को ग्राम पंचायत ने अपने हैंड ओवर ले लिया है. इस दौरान काफी गहमागहमी का माहौल रहा जिसे देखते हुए कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची गई.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर